(24/02/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
24 फरवरी, तिथि 2, वार बुध, प्रविष्ठे 12, नक्षत्र पू.फा., चंद्रमा कन्या राशि में प्रवेश राहु काल- दोपहर 12 से 1ः30 बजे तक।

 मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आज आपको पूर्व में किए अच्छे कार्यों का शुभ फल प्राप्त हो सकता है. आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. पिता तथा गुरुजनों के साथ मधुरता का व्यहार रखें. घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय बन सकता है. कार्य क्षेत्र में आज आपकी प्रशंसा होगी. आपके कुछ शत्रु आपको हानि पहुंचाने की फिराक में हैं. सतर्क रहें. .
शुभ अंक - 5 शुभ रंग - नारंगी
वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहें. इससे आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. नशा करने पर वाहन ना चलाएं. मन में असुरक्षा की भावना आ सकती है. अपने अंदर दृढ़ इच्छा शक्ति का विकास करें. शरीर में आप कमजोरी का अनुभव कर सकते हैं. किसी को उधार ना दें और आज के दिन किसी से उधार भी ना लें. आज ऋण लेने से आप भविष्य में उसे चुकाने में असमर्थ हो सकते हैं. जितनी सामर्थ्य हो उतने में काम करने की कोशिश करें.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग - गहरा हरा  
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-आज आप अपने अंदर जोश का अनुभव करेगें. प्रेम-प्रसंगों में तथा दाम्पत्य जीवन में आपको मनोनुकूल फल प्राप्त होगें. आपका झुकाव अपने जीवनसाथी की ओर रहेगा. धन प्राप्ति के अन्य स्त्रोत बन सकते हैं. व्यापारियों को व्यापार के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
शुभ अंक - 9 शुभ रंग -पीला
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-आज आप कीमती वस्तुओं को ना खरीदें. आपने यदि पूर्व में कभी ऋण लिया है तो उसे आज चुका दें. किसी से व्यर्थ में शत्रुता मोल ना लें. किसी निर्णय को लेने में आपको यदि आशंका लग रही हो तब उसे आज के लिए टाल दें. पीले रंग की वस्तुओं को इस्तेमाल ना करें.
शुभ अंक - 7 शुभ रंग - भूरा
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-आज आप बच्चों के भविष्य के लिए उन पर ध्यान दें. बच्चों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार रखें. आपकी व्यस्तता के कारण आपके बच्चे गलत संगत में ना पडे़. आज आपको आपकी योग्यतानुसार फल मिल सकते हैं. पैतृक सम्पत्ति को लेकर यदि कोई फैसला होना है, वह आपके पक्ष में हो सकता है. आज आप अपने शत्रुओं पर जीत हासिल करेंगें.
शुभ रंग -लाल शुभ अंक - 1
कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज आप कुछ तनाव में रह सकते हैं. आज आप किसी भी झगडे़ अथवा कलह में ना पडे़. झगडे़ का अंत कुछ भी हो आपको अपमानित अवश्य होना पड़ सकता है. अपने पालतू जानवरों के कारण भी आपको मानसिक परेशानी हो सकती है. भगवान शिव तथा शिव परिवार की पूजा करें.
शुभ अंक - 6 शुभ रग - हरा
तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-आज आपकी रुचि गीत-संगीत में हो सकती है. आपको कला के किसी भी क्षेत्र में अभिरुचि हो सकती है. आज आपके मार्ग की रुकावटे हटकर आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. आपके द्वारा किये गये प्रयास तथा परिश्रम आपको सफलता दिलाएंगें. जो लोग आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति चाहते हैं उन्हें सफलता मिलेगी. जो लोग केवल मौज-मस्ती के साथ दिन गुजारना चाहते हैं उन्हें सफलता पाने के लिए भविष्य में संघर्ष करना पड़ सकता है.
शुभ अंक - 5 शुभ रंग - नारंगी
वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-. यदि आप किसी महत्वपूर्ण पत्र अथवा संदेश की प्रतीक्षा कर रहें हैं तो आपको आज मिल सकता है. पारीवारिक वातावरण में सुधार होगा. पुराने चले आ रहे विवादों का आज निपटारा हो सकता है. आप आज अत्यधिक उत्तेजित होने की स्थिति से बचें. उत्तेजना की स्थिति आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.
शुभ अंक - 9 शुभ रंग - पीला
धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-आज आप भावनाओं के आवेश में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें. दिल के स्थान पर आप दिमाग से काम लें. दिल की भावनाओं को दिमाग पर हावी ना होने दें. आप आज अपनी मनरूस्थिति का प्रयोग रचनात्मक कार्यों को करने में लगाएं. आज लोग आपके अच्छे आचरण की प्रशंसा करेंगें. कलह की स्थिति से बचें.
शुभ अंक - 1 शुभ रंग -लाल
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-आज आप लम्बी यात्राओं पर जाने की योजना बना सकते हैं. आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. व्यवसाय के सन्दर्भ में भी आप यात्रा पर जा सकते हैं. मानसिक परेशानी से बचने के लिए आप ध्यान तथा प्रणायाम कर सकते हैं. आज आप अपने मनोरंजन के लिए मित्रों अथवा परिवारजनों के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं. आज अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग -गहरा हरा
कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आज का दिन निवेश करने के लिए अच्छा है. वित्त संबंधी मामलों के लिए आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप धर्म में आस्था रखें. आपके रुके हुए कार्य बनेगें. आपके द्वारा किए गए कार्यों की लोगों द्वारा प्रशंसा की जाएगी. अपने बहन-भाईयों की भावनाओं का आदर करें. संबंधों में मधुरता लाएं.
शुभ अंक - 5 शुभ रंग - लाल
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)-आज के दिन आप आत्मविश्लेषण अवश्य करें. स्वयं की कमियों को पहचाने तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करें. आज आपके कार्यक्षेत्र में डाँवाडोल स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आप स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करें. परिस्थितियों को अपने विपक्ष में ना होने दें. कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति का मूल्याँकन करें.
शुभ अंक - 9 शुभ रंग - सुनहरा पीला

Copyright @ 2019.