(27/02/2016) 
शहीदों के परिजनों को राष्ट्रीय शहीदी दिवस पर केंद्र सरकार दें एक करोड़ की राशि- वीरेश शांडिल्य
वीरेश शांडिल्य ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित राज्य सरकारों से मांग की देश में ऐसे शहीद परिवार मात्र 500 से ज्यादा नहीं,गृहमंत्री से माँगा समय,बादल से मिलकर करेंगे मांग की 21 अक्टूबर को पंजाब के शहीदों को जो ड्यूटी के दौरान शहीद हुए उनके परिवारों को एक करोड़ की राशि दें।

पठानकोट-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कहा हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में केंद्र व राज्य सरकारें राष्ट्रीय शहीदी दिवस मनाकर उन जवानों,पुलिस अधिकारियों,कर्मियों,सेना के जवानों को याद करती है जो भारत माँ की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और इनमे वो जवान भी शामिल है जो ड्यूटी के दौरान राष्ट्रहित व राज्यहितों के लिए कुर्बान हुए l ऐसे शहीदों की संख्या मात्र 500 से अधिक नहीं है इसलिए केंद्र सरकार इन शहीदों के परिजनों को आगामी 21 अक्टूबर 2016 को एक करोड़ की राशि उपलब्ध करवाएं ताकि इन शहीदों के परिजन सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीं सकें l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जहा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का समय माँगा वही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी मिलने का समय माँगा और मांग की इस देश में मात्रभूमि की रक्षा करते हुए और अपनी ड्यूटी पर सरकारी दायित्व का निर्वाह करते हुए शहीद होने वाले जवान,पुलिस अधिकारी,कर्मी,अर्धसैनिक बल के जवान कुल 500 भी नहीं है ऐसे में यदि केंद्र सरकार प्रति परिजन को एक करोड़ रूपए देती है तो 500 करोड़ बनता है इसमें 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राज्य सरकारें दें उन्होंने कहा की वह पूरे देश में इसको लेकर मुहिम चलाएंगे और हर राज्य के मुख्यमंत्री की ज्ञापन देंगे इसकी शुरुआत पंजाब से करेंगे और शहीद परिवारों को उनका सम्मान दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे l शांडिल्य ने देश की जनता से आह्वान किया की "ए मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी जऱा याद करो कुर्बानी" l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा वह इसके लिए राज्यों के पुलिस महानिर्देश्कों के माध्यम से भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे उन्होंने कहा की प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को इन शहीदों को याद  किया जाता है जबकि इनकी कुर्बानी बहुत बड़ी है और उस कुर्बानी के चलते शहीद के माँ-बाप पत्नी बच्चों को स्वाभिमान से जीने के लये एक करोड़ की राशि सरकार को देने चाहिए l 500 करोड़ की राशि सरकार के लिए कोई बड़ी राशि नहीं है और कोई मायने नहीं रखती l 
Copyright @ 2019.