(28/02/2016) 
आर्यन्स ग्रुप के 33वे जॉब फेस्ट में पहुंची रिकार्ड 100 कंपनियाँ
पूरे उत्तर भारत से 2500 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया मोहाली 26 फ़रवरी आर्यन्स ग्रुप ऑफ कालेजिस के कैम्पस में लगे 33वे जॉब फेस्ट में 100 रिकॉर्ड कंपनियाँ ने एक ही दिन में पहुँच कर इतिहास बना दिया। इस फेस्ट में पूरे उत्तर भारत के अलग अलग हिस्सों से आए 2500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया।

इस अवसर जिन कंपनियों में सब से ज्यादा भीड़ देखने को मिली उसमें हांडा के इलावा दिनकर रही जिसने सबसे ज्यादा 9 लाख का पैकेज आफ़र किया। इसके इलावा  प्रमुख कंपनियो में इंडस बैंक, वोक्सवेगन, हुंडई, सेबीस, अबरीटेक, प्लेटिनम इन्फोसिस, द पेरफेकशन, इंदुसिंद, जी एम प्लाज़ा, रियोन फ्रीस्कलांसर, गुरदेव, सेलजान, बानीमिल प्रोड्यूसर तथा टी एम सी शिपिंग मौजूद रही।

इस अवसर पर धरम पाल गुप्ता डाईरेक्टर टेकनिकल शिक्षा ने आर्यन्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीदवारों को रोजगार मुहैया करवाना किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए मील का पथर माना जाता है। 

इसके बिना उम्मीदवारों तथा उनके माता पिता के सुपने साकार करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 

आज हुए जॉब फेस्ट में 60 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार एकदम फ्रेशर थे। आज पहुंची कंपनियो ने कुल 400 उम्मीदवारों को मैनज़मेंट, इंजनियरिंग,फार्मेसी, होटल मैनज़मेंट, कामर्स तथा नर्सिंग आदि के लिए शॉर्टलिस्ट  किया गया। 

इस अवसर पर आर्यन्स ग्रुप ऑफ कालेजिस के चेयरमैन डाक्टर अंशु कटारिया ने सफल रहने वाले उम्मीदवारों कि हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि हरेक शिक्षण संस्थान का फर्ज़ बनता है कि वह छात्रों में काम करने कि योगता पैदा करें तथा उसे प्रोत्साहन करे। इस से भविष्य में उन्हे बेहतर कंपनियाँ और पैकेज मिल सकेंगे। 

आर्यन्स ग्रुप की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी मिस शिनु राणा ने बताया कि चंडीगढ़ के इलावा जिन जो उम्मीदवार आर्यन्स कैम्पस में पहुंचे उनमें पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़, चितकारा युनिवर्सिटी, एलपीयू, गुरु ग्रंथ साहिब युनिवर्सिटी, आईटी बदल, दोआबा कॉलेज, जीजेआईएमटी, आई टी आई पटियाला, जी जेड एस भटिंडा, ऐ एस कॉलेज खन्ना, जी एन आई सी हुशियारपुर, वाई एस सी बरनाला, आदेश ग्रुप, इंडो ग्लोबल कॉलेज, श्री साई कॉलेज पठानकोट, वी आई टी रोहतक, जींद पोलीटेकनिक कॉलेज, सरकारी पोलीटेकनिक कॉलेज सिरसा, वेस्ट कॉलेज रोहतक, जी आर आई एम टी यमुनानगर, आई एम एस गाजियाबाद, के एस वीरा कॉलेज बीजनोर यूपी शामिल थे । 

उधर नौकरिया देने आई कंपनियों और नौकरिया लेने आए उम्मीदवारों ने आर्यन्स की टीम से बातचीत करते हुए कहा के इस प्रकार के जॉब फेस्ट से फ्रेशर एवं तजर्बेकार उमीदवारों में से अच्छा टेलेंट चुनने का अवसर प्रापत  होता है।

Copyright @ 2019.