(28/02/2016) 
पीएम मोदी ने की मन की बात, इस बार रहा कुछ अलग
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 वी बार रेडिओ पर मन की बात की, इस के इस बार मन की बात में खास बात ये रही की उनके साथ इस बार पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शतरंज के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने भी ओड़िआ के जरिये परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अपना सन्देश दिया।

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा की जितनी चिंता बच्चों को एग्जाम की है, उतनी ही मुझे भी है। सचिन ने छात्रों को किसी भी दबाव से दूर रहने को कहा और टारगेट सेट करने का सुझाव दिया। वहीं, विश्वनाथन आनंद ने कहा, 'छात्रों को आराम, अच्छी नींद, अच्छा भोजन करना चाहिए और शांत रहना चाहिए।' आनंद ने कहा कि छात्रों को खुद पर दबाव नहीं डालना चाहिए।
पीएम ने छात्रों से कहा कि परीक्षा को अंकों का खेल मत मानिए। कहां पहुंचे, कितना पहुंचे? उस हिसाब-किताब में मत फंसे रहिए। जीवन को तो किसी महान उद्देश्य के साथ जोड़ना चाहिए। किसी एक सपनों को लेकर चलना चाहिए, उसके प्रति संकल्पबद्ध रहना चाहिए। पीएम ने आजकल के दौर में छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन से पैदा हो रही कुंठा से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'हम दूसरों से स्पर्द्धा करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें? हम खुद से ही स्पर्द्धा क्यों न करें?' पीएम ने कहा की योग करने वाले विद्यार्थी परीक्षा के दौरान भी योग जारी रखें।
Copyright @ 2019.