(28/02/2016) 
कनाॅट प्लेस में लगाए गए स्मार्ट कूड़ेदान
नई दिल्ली :- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा कनाॅट प्लेस क्षेत्र केा साफ-स्वच्छ, स्मार्ट और घूमने योग्य बनाने के एक प्रयास के अन्तर्गत वहाॅं स्टेनलैस स्टील के 253 स्मार्ट कूड़ेदानों को लगाया गया है । प्रथम चरण ये स्मार्ट कूड़ेदाने यहाॅं के पब्लिक प्लाजा, रेडियल रोड और जनता की आवाजाही वाले स्थानों में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्थापित किए गए हैं ।

इन पारदर्शी स्मार्ट कूड़ेदानों का डिजाइन सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस से परार्मश करके बनाया गया है । इसके साथ ही एसे कूड़ेदानों से कूडा इकट्ठा करने और क्षेत्र को साफ और कूड़ा रहित बनाने के उद्देश्य से अपने सफाई कर्मचारियों को बैग भी उपलब्ध कराए जाएगें ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने क्षेत्र के सभी वाणिज्यिक और मार्केट क्षेत्रों और मार्केट क्षेत्रों में एसे कूड़ेदान स्थापित करेगी जिससे यहाॅं घूमने आने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके ।
ऐसे स्मार्ट कूड़दानों को लगाने के बाद आशा की जाती है कि इससे नई दिल्ली क्षेत्र में साफ सफाई के रखरखाव में मदद मिलेगी और यहाॅं आने वाले पर्यटकों ही नहीं अपितु यहाॅं रहने वाले लोगों को भी एक स्वस्थ्य वातावरण मिल सकेगा ।
इन पारदर्शी कूड़ेदानों के डिजाइन और इसकी उपलब्धता की सभी प्रयोगकर्ता द्वारा प्रशंसा की जा रही है । क्योंकि इससे क्षेत्र को कूड़ा रहित और स्वच्छ रखने में मदद मिल रही है ।
Copyright @ 2019.