(28/02/2016) 
जे.एन.यू. प्रकरण में आर्य समाज द्वारा दिल्ली में दर्जनों स्थानों पर राष्ट्रद्रोही ताकतों के विरोध में धरना प्रदर्शन
नई दिल्ली। रविवार सुबह दिल्ली के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। देश के खिलाफ बढ़ रही गतिविधियों, देश विरुद्ध लगते नारों और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ दिल्ली सभा के कार्यकर्ताओं का हुजूम आर्य समाज के झंडे, बैनर लेकर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुआ देश द्रोही ताकतों के विरोध में देशवासियों से एकता का आह्वान किया उन्होंने देश के खिलाफ चल रही साजिश में पकडे गये।

लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की और इस मौके पर लोगो ने आर्य समाज द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन की सराहना करते हुए आर्य समाज के हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर देशद्रोही तत्वों के खिलाफ नारे लगाये।
हाथों में तख्तियां लिए शांतिपूर्ण तरीके से देशभक्ति के रंग में डूबे आर्य समाज कार्यकर्ता सुबह तडके उन देशद्रोहियों के खिलाफ जो "भारत तेरे टुकड़े होंगे", "भारत की बर्बादी तक जंग जारी रहेगी, आदि नारे लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते  हुए दिल्ली में दर्जनों  स्थानों पर एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन किया। दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा ने देश के अन्दर कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे जातिवाद, आतंकियों की पैरवी कर रहे लोगों की निंदा की आर्य समाज ने लोगों से अनुरोध किया कि आज देश की एकता-अखंडता के खिलाफ चल रही साजिशों का यदि हमने मिलकर मुकाबला नहीं किया तो देश विरोधी ताकतों के मनसूबे सफल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा हमें जातिवाद, क्षेत्रवाद भाषावाद आदि से ऊपर उठकर एक जुटता दिखानी होगी तभी इन ताकतों को कुचला जा सकता है। इस मौके पर आर्य समाज ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि आर्य समाज हमेशा से विभिन्नता में एकता के इस लोकतंत्र के मंदिर में अपनी पूर्ण निष्ठा, आस्था रखता आया है संसद पर हमला करने वालों को शहीद बताने वालों पर कड़ी कार्रवाही की मांग करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सहित सभी राजनेताओं को पत्र भेजे। 
इस देशद्रोही कुकृत्य पर सत्ता और विपक्ष से एक होकर कार्यवाही करने की अपील की। इस अवसर पर दिल्ली के निम्नलिखित स्थलों पर प्रदर्शन किया मोतीनगर चौक, उत्तमनगर चौक, सागरपुर चौक, रानीबाग चौक, राजघाट चौक, लक्ष्मी नगर चौक, करोलबाग चौक, ग्रीन पार्क चौक (ईस्ट ऑफ़ कैलाश) युसूफ सराय, आर्यसमाज चौक कस्तूरबा नगर, कार्यक्रम का सञ्चालन दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा ने किया सभा के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
Copyright @ 2019.