(29/02/2016) 
बीएस बस्सी हुए रिटायर, आलोक वर्मा बनें दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर
दो साल सात महीने तक दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभालने वाले बी.एस.बस्सी पारम्परिक तरीके से सोमवार को सेवानिर्वित हो गए। विदाई समारोह के मौके पर दिल्ली पुलिस द्वारा बस्सी को पारम्परिक रूप से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया, और उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मंच से सलामी ली।

अपनी विदाई समारोह के दौरान भीमसेन बस्सी ने कहा कि कई लोगों का कहना है कि दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव में काम करती है लेकिन यह बिल्कुल भी सत्य नहीं है, दिल्ली पुलिस किसी दबाव में कार्य नहीं करती है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मेरे दिल्ली पुलिस के साथियों ने हर काम को आगे ले जाने में दिल्ली की जनता को सरुक्षित रखने की दिशा में हमेशा सहयोग दिया है तथा मेरा विश्वास है कि वे आगे भी बुराइयों पर ध्यान न देते हुए अच्छाईयों की तरफ हमेशा कदम बढ़ाएंगे। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को दिल्ली पुलिस का कार्यभार सौंप कर उनका स्वागत किया। 1979 बैच के अधिकरी 58 वर्षीय आलोक कुमार वर्मा तिहाड़ जेल के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। वह अगले 17 माह तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त बने रहेंगे।
भीमसेन बस्सी द्वारा आलोक कुमार वर्मा को कार्यभार सौंपने के उपरांत उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने पुरानी परम्परा के अनुसार रस्सी से गाड़ी खिंचकर उन्हें पुलिस मुख्यालय से विदा किया।

सोमदत्त शर्मा 
समाचारवार्ता
Copyright @ 2019.