(01/03/2016) 
कनाडा में भारतीय मूल का व्यक्ति बना एक दिन का प्रधानमंत्री
कैंसर ने एक भारतीय को कनाडा का एक दिन का प्रधानमंत्री बनाया है। कनाडा में भारतीय मूल के प्रभजोत लखनपाल को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया है. वो एक दिन के लिए निवर्तमान पीएम जस्टिन ट्रुडो की जगह लेंगे. इससे वो बेहद खुश है. दरअसल ढाई साल पहले जब प्रभजोत कैंसर से पीड़ित थे, तब उन्होने पीएम बनने की इच्छा जताई थी।

जब वो ठीक होकर आया तो उस शायद उसकी वो विश याद भी नही थी, लेकिन कनाडा की 'मेक अ विश संस्था' उसकी इच्छा को नहीं भूली और आखिरकार भारतीय मूल के परबजोत लखनपाल को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनया गया।
प्रभजोतमेक अ विश फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए प्रभजोत ने कहा कि मैं कैंसर से लड़ा हूँ, इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता. प्रभजोत के परिजन पंजाब के रहने वाले थे. उनके पिता लखनपाल ऑटो मैकेनिक है. प्रधानमंत्री बनने के बाद मेक अ विश संस्था के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, इसके बाद उन्हें पार्लियामेंट हाउस ले जाया गया.
परबजोत के पिता सुरेंदर लखनपाल ने कहा कि परबजोत के इलाज के ढाई साल के बाद उसे एक दिन सूचित किया गया कि 'मेक अ विश फाउंडेशन' ने उनके बेटे की इच्छा को पूरा करना मंजूर कर लिया है।
मेक अ विश फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए परबजोत कहते हैं कि मैं कैंसर से लड़ा हूं। इससे बदतर कुछ भी नहीं हो सकता। आगे भी लड़ता रहूंगा। परबजोत के परिजन भारत में पंजाब के मंडी अहमदगढ़ में रहते थे। परबजोत के पिता सुरिंदर लखनपाल ऑटो मैकेनिक की दुकान चलाते हैं। वे 1988 में कनाडा आ गए थे। वे परबजोत की मां और बहन के साथ उसे लेकर टोरंटो एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही 'मेक अ विश फाउंडेशन' और आरसीएमपी के जवानों ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद पूरे काफिले और लाव लश्कर के साथ उनके परिवार को पार्लियामेंट स्ट्रीट के पास मौजूद होटल चतेऊ लौरियर लाया गया जहां परबजोत को प्रेसिडेंटल स्वीट में ठहराया गया और उनके लिए एक अलग कमरा दिया गया। अगले दिन कनाडा के 28वें गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन ने परबजोत का स्वागत किया। इस दौरान गवर्नर जनरल ने परबजीत के देश को विकास को लेकर उसके विचार भी सुने।
Copyright @ 2019.