(03/03/2016) 
मोदी का निशाना पर राहुल कुछ लोगों की उम्र तो बढ़ती है, समझ नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं और उनकी योजनाओं का हवाला देकर उन्हीं पर ज़ोरदार हमला बोला। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने सबसे पहले सदन को न चलने देने से विपक्ष का नुक़सान होने की चेतावनी दी।

पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस ने 60 साल में काम नहीं किया इसलिए हमें करना पड़ रहा है। बांग्‍लादेश सीमा विवाद और 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने जैसे काम हो गए होते तो हमें यह काम न करना पड़ता। मनरेगा 60 सालों के कार्यकाल की विफलता का स्‍मारक है। 60 साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने काम किया होता तो देश के नागरिेकों को गड्ढे खोदने नहीं पड़ते। कांग्रेस ने गरीबी की जड़ें जमाई। गरीबी नहीं होती तो मनरेगा नहीं होता।
राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को नई योजनाएं समझ में नहीं आती हैं। मेक इन इंडिया का मजाक उड़ा रहे हैं। पीएम ने जोर देकर कहा कि बिल पास होने ही चाहिए, यह सिस्टम को बिचौलियों से मुक्त करते हैं। पीएम ने कहा कि जीएसटी बिल आप ही का है, उसे रोका जा रहा है।विपक्ष के हंगामे पर पीएम ने कहा कि मुझे 14 साल से बहुत प्रमाणपत्र मिल रहे हैं, एक आपका भी सही। शुक्रिया। सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं।

पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का उदाहरण दिया और कहा चर्चा के दौरान सदन की गरिमा और मर्यादा बनी रहे तो बात और अच्छे से रखी जा सकती है। यह उपदेश नरेंद्र मोदी का नहीं, भारत के पूर्व पीएम राजीव गांधी का है। राष्ट्रपति की राय भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी का काफी समय सदन में बिताया है। पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संसद को चलाने पर उन्होंने काफी बढ़िया बता कही। संसद का सदस्य होना बड़े सौभाग्य की बात है। यहां पर जनता से जुड़े निर्णय होते हैं।
Copyright @ 2019.