(04/03/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आपकी किस्मत के सितारे 04 मार्च, तिथि 10, प्रविष्ठे 21, वार शुक्र, नक्षत्र पू.षा., चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश राहु काल- सुबह 10:30 से 12 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आज आपको मां की बीमारी के विचार सताएंगे। मकान या जमीन के दस्तावेज आज न करें। मानसिक व्यग्रता को दूर करने के लिए आध्यात्मिकता, योग का सहारा लें।  अभ्यास के लिए समय मध्यम है। शुभ अंक- 6, शुभ रंग-लाल  ।
 
वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-आप कल्पना शक्ति से सृजनात्मक काम कर सकेंगे। परिवारवालों या दोस्तों के साथ अच्छा भोजन करने का मौका मिलेगा। कोई आकस्मिक कारण से प्रवास करना पड़ेगा।
शुभ अंक- 3, शुभ रंग- भूरा ।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-आपके जरूरी काम भी शुरू में विलंब के बाद आसानी से पूरे होने पर आप शांति का अहसास करेंगे। नौकरी-धंधे में अनुकूल वातावरण रहेगा और साथियों का सहयोग मिलेगा। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- हरा ।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-दोस्त, स्वजन एवं सम्बंधी की ओर से भेंट-सौगात मिल सकते हैं एवं आप उनके साथ अपना दिन खुशी में बिता सकेंगे। प्रवास, सुंदर भोजन एवं प्रियजन के साथ से आप रोमांचित रहेंगे। पत्नी के संग से मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ अंक- 9 , शुभ रंग- नारंगी ।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-महिलाओं के बारे में विशेष ध्यान रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। विदेश से समाचार मिलेंगे। कानूनी बातों का निर्णय सोच-समझकर करें।
शुभ अंक- 2 , शुभ रंग- सुनहरा ।

कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-स्त्री मित्र विशेष लाभदायी रहेंगे। धनप्राप्ति के लिए भी शुभ समय है। अविवाहितों को जीवनसाथी की तलाश में सफलता मिलेगी।
शुभ अंक-  7, शुभ रंग-  सफेद।

तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-मन में भावनात्मकता बढ़ेगी। मां की ओर से फायदा होगा। उत्तम विवाहसुख प्राप्त होगा। जमीन-जायदाद के दस्तावेज कर सकेंगे। व्यवसाय क्षेत्र में अच्छा एवं सफल दिन है।
शुभ अंक- 5 , शुभ रंग- भूरा ।

वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-ऊपरी अधिकारियों का रवैया नकारात्मक रहेगा। प्रतिस्पर्दि्धयों के साथ वाद-विवाद न करें। संतानों से मतभेद खड़े होंगे। प्रवास की संभावना है, धनखर्च होगा। शुभ अंक- 3 , शुभ रंग- संतरी ।

धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-काम का बोझ ज्यादा रहेगा। नए काम की शुरुआत न करें। शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा। मन बेचैन एवं व्यग्र रहेगा। बोलने पर संयम रखें। खर्च ज्यादा होगा।
शुभ अंक- 6, शुभ रंग-  बैंगनी।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-प्रेमियों के लिए आज प्रणय परिचय का योग है। विजातीय आकर्षण रहेगा। सुंदर भोजन, वस्त्र परिधान एवं वाहनसुख प्राप्त होगा।
शुभ अंक- 1, शुभ रंग- पीला ।

कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-घर में प्रफुल्लितता का माहौल होगा। नौकरी में भी आपको साथियों का सहयोग मिल सकेगा। तन एवं मन से आप प्रफुल्लिता का अनुभव करेंगे। परिवार का माहौल सुख-शांति भरा रहेगा।
शुभ अंक- 4, शुभ रंग- काला  ।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)-आप अपनी कल्पना शक्ति से साहित्य लेखन में नया काम करेंगे। प्रेमीजन एक-दूसरे का सान्निध्य पा सकेंगे। आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता एवं कामुकता रहेगी। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- नीला ।

आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.