(05/03/2016) 
अगर हिमाचल में भारत-पाक मैच रद्द ना हुआ तो उखाड़ फैंकेंगे मैदान की पिच-वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य बोले-धर्मशाला में भारत-पाक मैच शहीदों से भद्दा मजाक,मैच के बहाने आतंकी करेंगे भारत में घुसपैठ मैच ना करवाने को लेकर सीएम हिमाचल व विपक्ष के नेता से मिलेगा फ्रंट का शिष्टमंडल,फ्रंट धर्मशाला जाकर मैच के विरुद्ध लोगों को जोड़ेगा


शिमला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के रष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज हिमाचल के धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले पाकिस्तान-भारत के मैच पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा की वह इसके लिए वह पूरे हिमाचल में जाकर इसका विरोध करेंगेl जरुरत पड़ी तो धर्मशाला जाकर मैदान की पिच उखाड़ फेंकेंगे उन्होंने कहा वह किसी भी कीमत पर भी पाक आतंकियों को भारत में घुसपैठ नहीं करने देंगे उन्होंने कहा मैच के बहाने आतंकी घुसपैठ करेंगे और हिमाचल सरकार इस मैच की इजाजत देती है तो यह पठानकोट,दीनानगर,पम्पोर के शहीदों का अपमान है यही नहीं पठानकोट व पम्पोर में हिमाचल के जवान भी शहीद हुए हैl शहीदों के साथ भी यह मैच करवाना केंद्र व राज्य सरकार का भद्दा मजाक होगा उन्होंने कहा इसके लिए वह मैच से पहले हिमाचल के सीएम व विपक्ष के नेता को भी मिलेंगे और शांडिल्य ने बताया की वह मैच रद्द करवाने को लेकर पीएम मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिख चुके हैl शांडिल्य ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों से मैच ना खेलने की अपील की और उन्होंने कहा की वह शिमला,धर्मशाला जाकर इस मैच के खिलाफ लोगों को जोड़ेंगेl शांडिल्य ने  कहा एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य  ने इस मैच से माहौल बिगड़ेगा ना की पाक-भारत में अमन व शान्ति का सन्देश जाएगाl शांडिल्य ने कहा धर्मशाला जाकर फ्रंट मैच का विरोध करेगा और प्रदर्शन भी करेगाl
Copyright @ 2019.