(06/03/2016) 
रविवार :- आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
6 मार्च, रविवार आपकी किस्मत के सितारे 06 मार्च, तिथि 12, प्रविष्ठे 23, वार रवि, नक्षत्र श्रव चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश राहु काल- सांय 4:30 से 6 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-सावधानी से कार्य करें। कोई भी कार्य किसी के भरोसे न छोड़ें। स्वास्थ्य में मिली-जुली स्थिति रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति कार्य में सतर्कता बरतें।
शुभ अंक- 4 , शुभ रंग- हरा ।
 
वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-सावधानी बरतना होगी। नौकरीपेशा व्यक्ति कार्य में सहयोग लेकर चलें। वार्तालाप में सावधानी बरतनी होगी। लेन-देन संभलकर करें।
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग- आसमानी ।
 
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-सावधानी रखकर कार्य करें। भागदौड़ अधिक रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आर्थिक मामलों में लेन-देन से बचना होगा। साझेदारी के मामलों में सावधानी रखना होगी।
शुभ अंक- 7 , शुभ रंग- बैंगनी ।
 
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। भागदौड़ भी अधिक रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आर्थिक खर्च होगा। किसी मित्र का संपर्क अनुकूल पाएंगे।
शुभ अंक- 9 , शुभ रंग- नीला ।
 
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-वित्तीय मामलों के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। धन के रूप में लाभ प्राप्त करें। अपने प्रेम के साथ अच्छा समय व्यतीत करें। व्यवसाय भी आपका अच्छा चलने की संभावना है।
शुभ अंक- 1 , शुभ रंग- लाल ।
 
कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-बहुत अधिक संघर्ष और बाधाओं के बाद आज आप सफलता प्राप्त करेंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पारिवारिक मामलों में आप समर्थन प्राप्त करेंगे, किंतु किसी की जमानत देना टालें।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग- भूरा ।
 
तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-साहस में वृद्धि होगी। आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी। व्यापार-व्यवसाय में सुखद स्थिति रहेगी। शत्रु वर्ग पर प्रभाव बना रहेगा।
शुभ अंक- 5 , शुभ रंग- आसमानी ।
 
वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-आज आप अनुकूल समाचार प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण प्रसन्नतापूर्ण रहेगा और मित्र भी आपको समर्थन देंगे। आपकी लोकप्रियता में वृद्धि की आशा है।
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग- संतरी ।
 
धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-महत्वपूर्ण कार्यों में आप मदद प्राप्त करेंगे और अपना कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे। वैवाहिक जीवन भी आपके लिए खुशनुमा रहेगा, किंतु अपने खान-पान की आदतों के बारे में सावधानी बरतें।
शुभ अंक- 7 , शुभ रंग- पीला ।
 
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-भावुकता में हानि हो सकती है। संभलकर कार्य करें। हस्ताक्षर करने से पहले पूरी तरह कागजात पढ़ लें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
शुभ अंक-4  , शुभ रंग- नारंगी ।
 
कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आपके साहस में वृद्धि की संभावना है। आपकी महत्वाकांक्षाएं पूर्ण होंगी। आपके व्यवसाय में कुछ अच्छा होने वाला है। आपके शत्रुओं पर आपका सशक्त प्रभाव रहेगा।
शुभ अंक- 1 , शुभ रंग- सुनहरा ।
 
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)-प्रेम और रोमांस में सफलता प्राप्त करने की संभावना है। मित्र आपके समर्थन के लिए आगे आएंगे और कोई महत्वपूर्ण कार्य के भी पूर्ण होने की संभावना है।
 शुभ अंक- 6 , शुभ रंग- हरा ।

आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.