(06/03/2016) 
पाकिस्तान ने दी गुजरात में 10 आतंकियों के घुसपैठ की खबर, महाशिवरात्रि पर बड़े हमले की आशंका
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पहली बार भारत को आतंकी हमला होने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) प्रमुख नासिर अली ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रमुख अजीत डोभाल से बातचीत करके कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि खूंखार आतंकी संगठन लश्करे तैयबा के 10 आतंकवादी भारत में घुसपैंठ करके तबाही मचाना चाहते हैं।

इस जानकारी के मिलते ही सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। गुजरात में आतंकी अलर्ट के बाद NSG की 2 टीमें भेजी गई हैं। ये आतंकी समंदर के रास्ते गुजरात में घुसपैठ कर सकते हैं. सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर ये आतंकी क्षति पहुंचा सकते हैं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी ताकि जल्दी से जल्दी ये आतंकी गिरफ्तार किए जा सके। इस बड़े मुद्दे को लेकर गुजरात सरकार ने भी एक उच्च स्तरीय बैठक देर शाम ली। सरकार ने अपील की है कि राज्य में कोई भी संदिग्ध लोग दिखाई दें, फौरन इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाने में दी जाए।
Copyright @ 2019.