(06/03/2016) 
ई-मेल से मिली कोलकाता एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
कोलकाता : एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी. ईमेल में 24 घंटों के अंदर हवाई अड्डे को उड़ा देने की धमकी दी गयी थी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह मेल हवाई अड्डे के प्रबंधक के ईमेल आईडी पर आज सुबह आया था और इसे जर्मनी से भेजे जाने का दावा किया गया था. हालांकि हवाई अड्डे की साइबर क्राइम टीम मेल के कंटेंट की सच्चाई की जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डे और इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के सामानों और कारों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है और हवाई अड्डे के विभिन्न भागों की भी जांच की गयी है।

पूरे मामले पर साइबर क्राइम टीम जांच में लगी हुई है आखिर वह किस आईपी एड्रेस से यह मेल भेजा गया है. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी वाहनों और यात्रियों की पूरी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां पूरे एयरपोर्ट की स्कैनिंग में लगी हैं. एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को एयरपोर्ट पर दुबई जा रही मां बेटी के बैग से जिंदा कारतूस मिलने की घटना से एजेंसियां और भी चौकस हैं. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक शनिवार को पियाली दे और अनामिका दे के बैग से 5 जिंदा कारतूस भी मिले थे।
Copyright @ 2019.