(07/03/2016) 
हादसे में मारे गए मिर्तक की बेटी बोली, हमें सड़क पर मरता छोड़ गई थीं स्मृति ईरानी ने नहीं की मदद
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शनिवार की रात हादसे में मारे गए रमेश कुमार नागर की बेटी संदली ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी से उन्होंने मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने मदद करने से साफ मना कर दिया। स्मृति ईरानी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है।

इस हादसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी मामूली चोट आई थी। स्मृति के काफिले से हादसा हुआ था और हादसे के बाद मंत्री वहां से चली गईं। मृतक की बेटी को कहना है कि  स्मृति ईरानी ने कोई मदद भी नहीं की। इस शिकायत को लेकर मृतक का बेटा अभिषेक पुलिस के पास पहुंचा।
संदिली ने कहा है कि उनके वाहन को मंत्री के काफिले ने धक्का मार दिया, जिसके बाद वे बाहर आयीं और मैंने उनसे मदद मांगी पर वे देख कर चली गयीं। वहीं, संदिली के भाई अभिषेक ने कहा है कि मेरी बहन ने हाथ जोड़ कर स्मृति ईरानी से मदद मांगी थी। पर वह नहीं रुकी और चली गयीं, अभिषेक ने कहा है कि दिल्ली के एक परिवार ने मदद की, एंबुलेंस बुलाई अौर मेरे पापा को अस्पताल भेजा।
Copyright @ 2019.