(08/03/2016) 
सिद्धार्त इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मना महिला दिवस
आठ मार्च को पुरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, वहीं इस मौके पर नॉथ ईस्ट दिल्ली के सीमा पुरी इलाके मे स्थित सिद्धार्त इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल औॅर डी. एल. एफ. एस. ए संस्था ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिस मे कड़कड़डूमा कोर्ट के जजो ने भी हिस्सा लिया और साथ ही साथ सरिता बीरबल जो की कड़कड़डूमा कोर्ट मे फ़ास्ट ट्रक मे रेप से पीड़ित महिलाओ को इंसाफ दिलाती है ने कहा की महिलाओ के पास आज के समय में लगभग सभी तरह की सुविधाए उपलब्ध है, वहीं उन्होंने बच्चो के साथ होने वाली घटना चिंता का विषय है क्योकि की पिछले कुछ समय से सेक्सुअल हेरेसमेंट के मामले कोर्ट मे ज्दाया आ रहे है, इसके लिए कई नए कानून भी लाएं गए है।
इस मौके पर  कोर्ट के पूर्वी दिल्ली के डिस्ट्रीक जज तलवंत सिंह, सरिता बीरबल, धर्मेन्द्र राणा, बवाना शर्मा, और उत्तर- पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ए.के सिंगला और एडिश्नल डीसीपी राजेंद्र सागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का फूल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
 पूर्वी दिल्ली के डिस्ट्रीक जज तलवंत सिंह ने कहा कि हम महिलाओ की सुरक्षा को लेकर जागरूक है , और कोर्ट में महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चो से सम्बंधित केसों को प्राथमिकता दी जाती है।  
Copyright @ 2019.