(09/03/2016) 
धर्मशाला की बजाय कोलकाता में हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को टी20 क्रिकेट विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला धर्मशाला की बजाय कोलकाता में हो सकता है। आईसीसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन बीसीसीआई के एक आला अधिकारी के अनुसार मोहाली और बेंगलुरु की तुलना में कोलकाता में यह मैच होने की संभावना अधिक है।

मंगलवार (8 मार्च) देर रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा आशंकाओं के कारण अपनी टीम की भारत रवानगी टाल दी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा की दृष्टि से कोलकाता इस मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। प्रसारण की दृष्टि से भी यह बेहतर है क्योंकि प्रसारकों को महंगे किट अन्यत्र नहीं ले जाने पड़ेंगे।" ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले भी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बैठक की मेजबानी को लेकर रुचि जताई थी जब मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण प्रस्तावित बातचीत नहीं हो सकी थी।
सोमवार को दो सदस्यीय पाकिस्तानी टीम धर्मशाला में होने वाले मैच की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के भारत आई थी, जिसके बाद सुरक्षा दल ने भी यहां सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। मंगलवार तक बीसीसीआई अड़ा हुआ था कि मैच धर्मशाला में ही होना है लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मैच कोलकाता शिफ्ट किया जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.