(11/03/2016) 
पाक सरकार द्वारा पाक क्रिकेट टीम को मिली भारत आने की मंजूरी
नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार पाक टीम को भारत आने की इजाजत दे दी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप टी-20 में खेलने के लिए भारत आएगी जिसकी इजाजत पाकिस्तान सरकार ने दे दी है, पाकिस्तान सरकार भारत की सुरक्षा एजेंसियों से संतुष्ट दिख रही है इसी कारण उसने टीम को भारत आने की अनुमति दे दी है.

 पाकिस्तान टीम का भारत दौरा पाकिस्तान सरकार के अनुसार सुरक्षा कारणों की वजह से अटका हुआ था, पाकिस्तान टीम भारत दौरे के लिए आज या कल सुबह पाकिस्तान से भारत द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप टी-20 खेलने के आएगी पाकिस्तान सरकार द्वारा सभी सुरक्षा जरूरतों की तैयारिया पूरी करली गयी है. गौरतलब है की भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला स्टेडियम में वर्ल्ड कप टी-20 का मैच होना था लेकिन लोगो के विरोध और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारणों के कारण इसके बाद मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कराने की पुष्टि की गयी थी, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान टीम सुरक्षा संबंधी कारणों का कहकर पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप टी-20 मे भेजने को तैयार नहीं थी लेकिन सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टीम को भारत आने की अनुमति मिल गयी |
 
प्रियंका  भारद्वाज 
ब्यूरो रिपोर्ट
समाचार वार्ता 
Copyright @ 2019.