(12/03/2016) 
जे.एन.यू प्रोफेसर निवेदिता मैनन पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की माँग
अखण्ड भारत मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप आहूजा ने बसंत कुंज थाने मे प्रोफेसर निवेदिता मैनन के खिलाफ शिकायत देकर देशद्रोह के तहत मामला दर्ज करने की माँग की है।


श्री आहूजा ने कहा कि  बहुत दुख का विषय है देश की राजधानी के प्रतिषिठत जवाहरलाल नेहरु विश्वविधालय के प्रांगढ मे विश्वविधालय की प्रोफेसर नवेदिता मैनन द्वारा एक पबिलक मीटिंग (27 फरवरी 2016) मे कश्मीर को भारत द्वारा जबरदस्ती कब्जाने की बात विधार्थीयों के सामने कही गर्इ है गलत तथ्यों से साबित भी किया गया है जिससे विधार्थीयों के मन मे देशद्रोह पैदा हो। जिसके सशक्त उदाहरण है गत दिनों कुछ विधार्थीयों द्वारा भारत के टुकड़े होने के नारे भी लगाऐ गऐं।निवेदिता मैनन विश्वविधालय के स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडी (SIS) विभाग मे प्रोफेसर है। जब शिक्षक ही देशद्रोह के भाषण देंगें तो कन्हैया जैसे विधार्थी सेना पर अशोभनीय टिप्पणीयां करते रहेगें।
Copyright @ 2019.