(13/03/2016) 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा मोबाइल एपलीकेशन 'एनडीएमसी311' जारी
नई दिल्ली :- भारत सरकार के शहरी विकास राज्यमंत्री बाबूल सुप्रियों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविंद केजरीवाल ने स्थानीय सांसद मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की सभी नागरिक सेवाओं के लिए एक मोबाइल एपलीकेशन 'एनडीएमसी311' आज कनाॅट प्लेस के सैन्ट्रल पार्क में जारी किया।

बाबूल सुप्रियो ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व और मार्गदर्शन में शहरी विकास मंत्रालय शहरी क्षेत्र को आर्थिक रूप में मजबूत करने मे कोई कसर नही छोडेगा । उन्होंने यह भी कहा कि शहरी विकास मंत्रालय देश के शहरी क्षेत्र को प्रभावी, सक्षम और रहने योग्य बनाने के लिए टेक्नोलाॅजी के माध्यम से हर संभव प्रयास करेगा ।   
बाबूल सुप्रियों ने 'एनडीएमसी311' एप्प जारी करने के बाद संबोधित करते हुए जनता को सभी नागरिक सुविधाएॅं उनके स्मार्ट फोन में एक क्लीक पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि ऐसी एपलीकेशन पालिका परिषद् की प्रशासकीय क्षमता और नागरिक सेवाओं को प्रभावी तरीके से उन्नत करने के साथ-साथ नई दिल्ली क्षेत्र को पारदर्शिता, सहभागिता और सहयोग के द्वारा बेहतर बनायेगी ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के इस प्रयास की सराहना करते हुए माननीय राज्यमंत्री महोदय ने कहा कि यह कदम भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की दिशा में एक बढ़ता हुआ कदम ही है । उन्होंने कहा कि यह प्रयास पालिका परिषद् को अपने क्षेत्र के नागरिकों से सम्पर्क बनाने के आयामों में क्रान्तिकारी परिवर्तन लायेगा, जब इससे जनता आॅनलाइन भुगतान, अपने अनुरोध/शिकायतों की आॅनलाइन रिर्पोट, नागरिक सेवाओं सें संबंधित अन्य विषयों की सभी जानकारी जब एक क्लीक से प्राप्त कर सकेगी ।
माननीय शहरी विकास राज्यमंत्री ने राज्यों और केन्द्रशासित क्षेत्रों के सभी नगर-निकायों से आह्वान किया कि वे भी नागरिक सेवाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे खुले चैनल वाली संचार व्यवस्था के अभिनव और अद्भूत विचार को अपनाये और अपनी सेवाओं को डिजीटल माध्यम से विस्तार प्रदान करें ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के द्वारा नागरिक सेवाओं को डिजिटल करने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पालिका परिषद् इस एपलीकेशन की सभी सेवओं को अक्षरशः पूरा करने का हर संभव प्रयत्न करें । उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार भी दिल्ली के सभी नागरिकों को डिजिटल टेक्नोलाॅजी के माध्यम से सभी नागरिक सेवाएॅं प्रदान करने के प्रयास करेगी।
नई दिल्ली क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह मोबाईल एपलीकेशन केवल नई दिल्ली की जनता को ही सेवाएॅं प्रदान करने में सहायक नहीं होगी अपितु यह यहाॅं आने वाले पर्यटकों को यहाॅं के इतिहास, स्मारकों इत्यादि की जानकारी देने मे भी लाभकारी होगी। इस एप्प को इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि इससे कोई भी नागरिक जिसके पास स्मार्ट फोन है, वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है, उस पर हुई कार्यवाही की रिपोर्ट फोन पर ही ले सकते है और अन्य सुविधायें भी बिना किसी कार्यालय में गये ही प्राप्त कर सकेगें ।
इस अवसर पर विधायक सुरेेेेन्द्र सिंह, दिल्ली के मुख्यसचिव के.के.शर्मा, पालिका परिषद् अध्यक्ष नरेश कुमार, पालिका परिषद् के अन्य सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित थें ।

ब्यूरो रिपोर्ट
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.