(14/03/2016) 
विजय माल्या ने भारत लौटने की जताई इच्छा, लेकिन सही समय पर
नयी दिल्ली। देश के नामी बैंकों से 9000 करोड़ का कर्ज लेकर देश छोड़ चुके किगफिंशर के मालिक विजय माल्या ने देश लौटने की इच्छा जताई है। माल्या ने कहा है कि वो देश लौटना चाहते हैं, लेकिन ये वापसी का सही वक्त नहीं है। माल्या ने ये बात यूके डेली से इंटरव्यू के दौरान कही। अपने इंटरव्यू में माल्या ने कहा कि 'मैं दिल से भारतीय हूं और मैं लौटना चाहता हूं। लेकिन ये लौटने का सही वक्त नहीं लग रहा। उन्होंने कहा कि इस वक्त वहां लौटने से उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए उचित मौका नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं कोई खूंखार अपराधी नहीं हूं कि ऑथोरिटीज को मेरी तलाश करने की जरूरत है। भगोड़ा कहा जाने पर आपत्ति जताते हुए माल्या ने कहा कि वो अपने दोस्त के साथ निजी दौरे पर निकले थे।
माल्या ने सवाल उठाया कि मुझे अपराधी के तौर पर क्यों पेश किया जा रहा है? कर्ज न चुका पाना एक कारोबारी मामला है। बैंक जब कर्ज देता है, तो वह इससे जुड़ा हुआ जोखिम जानता है। वे फैसला करते हैं, हम नहीं। उन्होंने कहा कि हमारा अपना कारोबार काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक इसमें गिरावट आने लगी। मुझे अपराधी नहीं बनाइए। मेरा इरादा नेक है। मैं इसलिए चुप हूं कि मुझे डर है कि दूसरों की तरह मेरे शब्दों को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाएगा।
Copyright @ 2019.