(14/03/2016) 
सेफी कौंसिल ने किया सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैफी काउंसिल द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन उत्तम नगर स्थित रॉयल ग्रीन में किया गया। काउंसिल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद उमर सैफी के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय माकन ने अपने वक्तव्य में कहा कि यही हमारी संस्कृति है कि सभी समाज के सक्षम लोग गरीब और असहाय लोगों की मदद करते हैं। आज का गरीब परिवार की लड़कियों का यह विवाह समारोह भी उसी श्रृंखला का एक अंग है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने गरीब वह कमज़ोरो का हमेशा सहयोग किया है तथा कांग्रेस की नीतियां भी सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। माकन ने आगे कहा कि भविष्य में भी कांग्रेस गरीब असहाय अल्प संख्यक वह पिछड़े वर्गों के हितो की रक्षा के लिए वचनंबद्र है।

सैफी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद उमर सैफी ने कहा कि हम समाज के उत्थान के लिए निरंतर संभव प्रयास करते हैं। गरीब लड़कियों की शादी, अधिकार जागरुकता कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं की जानकारी, विधवा सहायता आदि कार्यक्रम भी हम समय-समय पर करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने की भी हमारी योजना है। इसके अलावा समाज के शिक्षा के स्तर में सुधार हो इसके लिए भी हम कार्य कर रहे हैं।'
समारोह के कनवीनर मोहम्मद सदररुद्दीन सैफी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जो विवाह यहां हुए उन लड़के लड़कियों के रिश्ते उनके परिवार के सदस्यों ने खुद तय किए थे। हमने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए नव युवक जोड़ी को ज़रुरत का सामान भी भेंट किया ताकि वह अपने जीवन की शुरुआत बेहतर तरीके से कर सके। उन्होंने बताया कि इस समारोह पर खर्चा काउंसिल के सदस्यों ने सहन किया तथा किसी भी अभिभावक से कोई पैसा नहीं लिया गया।
इस अवसर पर हाजी जमील सैफी, मास्टर शेर मोहम्मद सैफी, ज़फर सैफी, नजरुद्दीन सैफी, हाजी अली सैफी, एम. वकील सैफी, मोहम्मद ओसामा सैफी, मोहम्मद चांद सैफी, मोहम्मद यहया सैफी, संजय खान सैफी, एडवोकेट शबाना सैफी, आबिद सैफी, शकील सैफी, सदरुद्दीन सैफी, आशिक अली सैफी, निज़ाम सैफी, आरिफ सैफी, अनीस सैफी,फईमुद्दीन सैफी, रिज़वान सैफी डॉ अनीस सैफी महराज़ सैफी आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से उपस्थित थे।

-प्रेमबाबू शर्मा
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.