(14/03/2016) 
गर्दन पर छूरी रख दें तब भी भारत माता जय नहीं बोलूंगा : ओवैसी
मुंबई : अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले एआइएमआइएम प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद उठ खड़ा हुआ है। ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि अगर उनकी गर्दन पर छूरी रख दी जायेगी तब भी वे भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना होगा। ओवैसी ने यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के विरोध में दिया है, जिसमें उन्होंने बीते दिनों कहा था कि नयी पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखना होगा।

ओवैसी ने यह बयान महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया है। ओवैसी ने कहा कि मैं जयकारा नहीं लगाता, भागवत साहब आप अगर मेरी गरदन पर छूरी रख दें तो भी मैं यह नारा नहीं लगाउंगा। उन्होंने कहा कि मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. क्योंकि यह हमारे संविधान में नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है।
ध्यान रहे कि मोहन भागवन ने पिछले दिनों जेएनयू विवाद पर एक अंतराल पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अब युवाओं को भारत माता की जय बोलना सीखाना पड़ता है. उन्होंने कहा था कि अब उन्हें राष्ट्रवाद सिखाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि ऐसे बड़ी संख्या में हैं जो कहते हैं कि भारत माता की जय नहीं बोलो।
Copyright @ 2019.