(15/03/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आपकी किस्मत के सितारे 15 मार्च, तिथि 7, प्रविष्ठे 2, वार मंगल, नक्षत्र रोहिणी चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश राहु काल- दोपहर बाद 3 से 4:30 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-जीवन में जो गतिहीनता आ गयी थी वह जल्द ही दूर होगी। आपको अच्छे अवसर मिल रहे हैं, उनका पूरा लाभ उठायें। आज अपने किसी व्यवहार में अति न करें, संतुलन बनाये रखें।  आज के दिन कि सफलता के लिये चावल मूंग का दान करे ।
शुभ अंक- 8, शुभ रंग- गुलाबी ।

वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-आज कार्यक्षेत्र में अपने आत्मविश्वास में कमी न होने दें नहीं तो यह आपके काम में बाधा उत्पन्न करेगी। आपके किसी चीज की कमी नहीं है, अपने आप पर भरोसा रखें और आगे बढ़ें।  आज के दिन की सफलता के लिए तुलसी जी मे जल का अर्ध्य दे और परिक्रमा करे। शुभ अंक-  2 , शुभ रंग-नीला ।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-आज आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी । प्रत्येक व्यक्ति आपको आपके जीवन में कुछ सीखाने के लिए आता है। उसको मन से धन्यवाद दें और आगे बढ़ जाएँ। आज के दिन कि सफलता के लिये अनाथाश्रम मे दवाइओ का दान करे । शुभ अंक-  9 , शुभ रंग- हरा  ।
 
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-आज परिस्थिति जैसा आपने सोचा था वैसी नहीं होगी , इस कारण परेशानी और तनाव बढ़ सकता है। अपने तनाव को कम करें और ईश्वर पर भरोसा रखें की जो हो रहा है वह आपकी भलाई के लिए हो रहा है।  आज के दिन कि सफलता के लिये श्री राधे गोविन्द का ध्यान करे । शुभ अंक- 7, शुभ रंग- सफेद ।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-आज यदि किसी कार्य में विलम्ब हो रहा है तो परेशान न हों, उसे थोड़ा समय और लगेगा। अपने मन का चैन न गवाएं, धीरज से काम लें।आज दूसरों की बातों में न आयें, अपनी सोच और समझ से भी काम लें । आज के दिन की सफलता के लिए छोटो बच्चो को अमरुद के फल का दान करे । शुभ अंक-  5 , शुभ रंग- संतरी ।

कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज सोच समझ कर ध्यान से की गयी तैयारी आपके लिए फलदायक रहेगी।कार्यक्षेत्र में आज अप्रत्याशित कारणों से विलम्ब हो सकता है, इसके लिए तैयार रहें। अपना फोकस बनाये रखें और मेहनत में कोई कमी न आने दें।आज के दिन की सफलता के लिए मंदिर मे मटके का दान करे ।
शुभ अंक- 4, शुभ रंग- भूरा ।

तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-आज थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें और अपने आने वाले जीवन की राह और लक्ष्य का निर्धारण करें। कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठायें। ।आज के दिन की सफलता के लिए हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे। शुभ अंक- 3  , शुभ रंग- काला ।

वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-आज के दिन परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं होगी। बदलती परिस्थिति के साथ अपने आप को ढालें। आपके आस पास यदि कुछ ऐसा हो रहा है जिसे आप अनदेखा कर रहे हैं तो अपनी आँखें खोलें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी । आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को दाना खिलाये। शुभ अंक-  6 , शुभ रंग- नारंगी ।

धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-अपने आप की तुलना औरों से न करें। अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढायें और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।आज के दिन की सफलता के लिए प्रातः गायत्री मन्त्र का जाप करके दिन की शुरुआत करे दे। शुभ अंक-  8 , शुभ रंग- पीला ।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-आज के दिन आप अपनी अंतरात्मा और अंतर्मन की आवाज अवश्य सुनें। यदि आपको किसी की बात पर भरोसा नहीं है तो उसे साफ साफ कहने की हिम्मत रखें नहीं तो आप अपना ही अहित कर सकते हैं। आज के दिन की सफलता के लिए  पितरो की आरधना करके दिन की शुरुआत करे। शुभ अंक-  2, शुभ रंग- भूरा ।

कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आज अपने आप पर भरोसा रखें। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।अपने लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिला कर दिन की शुरुवात करे ।
शुभ अंक-  4, शुभ रंग- सफेद ।
 
मीन (दी, दू, थ,झ , ञ, दे, दो, च, ची)-आज नौकरीपेशा लोग और बिजनेस वालों के लिए अच्छा दिन है। जीवन के लक्ष्यों और अपनी महत्वाकांक्षाओं के प्रति सावधान रहें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।आज अकारण की चर्चा और कानाफूसी से दूर रहें। आज के दिन की सफलता के लिए भगवान विष्णु की आरधना करे ।
शुभ अंक-  1 , शुभ रंग-  लाल।

आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.