(15/03/2016) 
महाराष्ट्र सदन घोटाला: NCP नेता छगन भुजबल गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
महाराष्ट्र सदन घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में ईडी ने राकांपा नेता छगन भुजबल को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि 10 घंटे पूछताछ के बाद भुजबल को गिरफ्तार कर किया गया, मंगलवार को मुंबई के सेशन्स कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एजेंसी ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाला और कालिना भूमि कब्जा मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के प्रावधानों के तहत भुजबल, उनके बेटे और भतीजे तथा अन्य के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले राकांपा के वरिष्ठ नेता, विधानपार्षद जितेंद्र अव्हाद के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच दिन में साढ़े ग्यारह बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड पीर में ईडी के कार्यालय पहुंचे। ईडी के कार्यालय में घुसने के पहले भुजबल ने कहा, यह राजनीतिक प्रतिशोध है। सत्य सामने आएगा। मैं ईडी के साथ सहयोग करूंगा। ईडी कार्यालय के बाहर जमा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए जबकि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गयी थी।
Copyright @ 2019.