(15/03/2016) 
देशद्रोह के मामले में जेल में बंद उमर खालिद, अनिर्बान की रिहाई के लिए जेएनयू छात्रों का संसद तक मार्च
नौ फरवरी को JNU में देशविरोधी नारे लगाने के आरोप में जेल में बंद उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, एसएआर गिलानी की रिहाई की मांग करते हुए जेएनयू छात्र आज संसद की तरफ मार्च करेंगे।

तीन मार्च को जमानत पर रिहा छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भी मार्च में शामिल होने की संभावना है। यह मार्च दोपहर में दो बजे मंडी हाउस से शुरू होगा।
इससे पहले JNU 9 फरवरी को हुई देशविरोधी नारेबाजी के मामले की जांच में यूनिवर्सिटी ने 21 स्डूटेंड्स को दोषी मानते हुए शोकॉज नोटिस भेजा है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने इस मामले में जेएनयू को एक नोटिस दिया जिसमे कहा गया है कि पुलिस उमर और अनिर्बान के हॉस्टल रूम की तलाशी लेना चाहते हैं. इतना ही नही नोटिस में लिखा है कि उन दोनों के लैपटॉप को भी चेक किए जाने की जरूरत है, इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर की अगुवाई में पहुंची टीम ने दोनों के लैपटॉप जब्त कर लिए।
Copyright @ 2019.