(15/03/2016) 
हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम ने जाट आंदोलन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ-साथ किए सबूत एकट्ठे
कैथल :- हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम ने संयुक्त सचिव कम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश रितू गर्ग की अध्यक्षता में कैथल जिला में गत दिनों आरक्षण आंदोलन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने पीडि़त व्यक्तियों से भी बातचीत की तथा हिंसक घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। मौके पर मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त  जितेंद्र कुमार ने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी।हरियाणा मानवाधिकार आयोग द्वारा आरक्षण आंदोलन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ-साथ सबूत भी एकत्रित किए जा रहे हैं, ताकि उपद्रवियों की पहचान करके रिपोर्ट तैयार की जा सके। सरकार द्वारा पीडि़त व्यक्तियों को दिए जा रहे मुआवजे से यदि कोई व्यक्ति असंतुष्टि व्यक्त करता है तो आयोग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। यह अभिव्यक्ति हरियाणा मानवाधिकार आयोग की संयुक्त सचिव  रितू गर्ग ने कैथल, कलायत में संपत्ति को हुए नुकसान के बाद पूंडरी में विश्राम गृह में प्रैस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए व्यक्त की। आयोग की टीम में पुलिस उपाधीक्षक  जगदीश राय भी शामिल थे।  इसके उपरांत टीम ने स्थानीय करनाल रोड स्थित पदमा सिटी मॉल में हुई तोड़ फोड़ का जायजा लिया। उन्होंने मॉल में स्थित सैमसंग के शोरूम में हुई तोड़-फोड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने शोरूम संचालक दर्शन सिंह से भी संपत्ति के नुकसान की जानकारी हासिल की। दर्शन सिंह ने मानवाधिकार की टीम को बताया कि उन्हें समय पर पुलिस सहायता प्राप्त हो गई थी तथा वे प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्णत: संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अंतरिम मुआवजा प्राप्त हो चुका है।   इसके उपरांत  रितू गर्ग ने टीम के साथ करनाल रोड स्थित सुभाष सैनी की मिठाईयों की दुकान में की गई तोड़-फोड़ का जायजा लिया तथा सुभाष सैनी से हुए नुकसान की जानकारी हासिल की। उन्होंने उपद्रवियों द्वारा यहां पर क्षतिग्रस्त किए गए फर्नीचर का निरीक्षण किया।
इसके बाद टीम ने सुरेश सैनी के किरयाणा स्टोर में हुई कथित लूट के बारे में जानकारी हासिल की। इसके उपरांत मानवाधिकार की टीम ने करनाल चौक स्थित हरिकेश की शुद्ध मिष्ठान भंडार में तोड़-फोड़ एवं आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने उपद्रवियों द्वारा जलाए गए सामान का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त  जितेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक  टेकन राज शर्मा, तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार प्रकाश चंद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। आयोग की संयुक्त सचिव ने कहा कि आयोग की टीम जिला कैथल में आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति के नुकसान का जायजा करने के लिए पहुंची है। टीम द्वारा उपद्रवी घटनाओं से संबंधित वीडियो क्लिप तथा अन्यच सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। इन सबूतों की जांच के उपरांत उपद्रवियों की पहचान करके आयोग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लेने के बाद कलायत में कैंची चौक पर उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़-फोड़ एवं आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। आयोग की संयुक्त सचिव  रितू गर्ग तथा आयोग के उप पुलिस अधीक्षक  जगदीश राय ने अतिरिक्त उपायुक्त  जितेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश  बीर सिंह के साथ क्षतिग्रस्त दुकानों का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों से संपत्ति के हुए नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। टीम द्वारा सर्व प्रथम रविंद्र कुमार की निर्मला मिष्ठान भंडार में की गई तोड़-फोड़ तथा आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। रविंद्र कुमार ने टीम के सदस्यों को बताया कि प्रशासन द्वारा हिंसक घटनाओं की आशंका के मद्देनजर बाजार को पहले ही बंद करवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें अंतरिम मुआवजा राशि दी गई है। आयोग की संयुक्त सचिव रितू गर्ग ने पीडि़त दुकानदारों से उपद्रव से संबंधित वीडियो क्लिप या फोटो उपलब्ध करवाने को कहा। दुकानदारों द्वारा आयोग की टीम को शिकायत पत्र के साथ-साथ वीडियो क्लिप भी सौंपी। उन्होंने इसके उपरांत संजीव कुमार के इलैक्ट्रिक स्टोर का जायजा लिया। टीम द्वारा इसके उपरांत लक्ष्मी एलुमिनियम, पाला राम रायता स्टोर तथा क्रेजी रेस्टोरेंट में हुए संपत्ति के नुकसान का जायजा लिया। टीम ने उपमंडलाधीश कार्यालय में पीडि़त व्यक्तियों से मुलाकात करके उपद्रव से संबंधित जानकारी हासिल की। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक टेकन राज शर्मा, तहसीलदार चंद्रमोहन बिश्रोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसके उपरांतरितू गर्ग ने आंदोलन के दौरान स्थानीय बस स्टैंड पर की गई तोड़-फोड़ एवं आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इसके उपरांत संयुक्त सचिव ने स्थानीय ब्रह्मानंद चौक पर हुई तोड़-फोड़ का जायजा लिया। उन्होंने सर्व प्रथम अमित सैनी की ऑटो स्पेयर पार्टस की दुकान में आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा दुकान संचालक से जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने ढांड रोड स्थित नैन मैडिकल स्टोर तथा जिले सिंह सैनी के भोजनालय में की गई तोडफ़ोड़ एवं आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीडि़त व्यक्तियों से नुकसान की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके आवश्यक आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.