(15/03/2016) 
अरविंद केजरीवाल ने कहा, कांशीराम को मिले भारत रत्न
पंजाब दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्व. बसपा सुप्रीमो कांशीराम की जयंती पर उनके जद्दी गांव प्रिथीपुर में करवाए गए समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे । इस मौके पर संबोधित करते केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहिब भीम राव अम्बेदकर के सपनों को पूरा करने वाले कांशी राम ही थे और वह राज्यसभा में कांशी राम को भारत रत्न देने की मांग करेंगे। आप सांसद भगवंत मान ने कांशीराम के लिए 'भारत रत्न' की मांग की। उन्होंने कहा कि वह संसद में यह मांग उठाएंगे।

अकाली -भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि सूबा सरकार दलित विरोधी है। इस सरकार के राज में दलितों पर जुर्म हो रहे हैं जिसकी मिसाल अबोहर में हुए भीम कत्ल कांड में देखने को मिलती है। केजरीवाल ने कहा कि दलित समाज को आगे आने का मौका मिलना चाहिए और'आप'की सरकार आने पर वह दलित समाज को आगे लेकर अाएंगे। 
Copyright @ 2019.