(15/03/2016) 
मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने पर पोप फ्रांसिस ने लगाई मोहर
वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने पर अपनी मंजूरी दे दी है। मदर टेरेसा को लंबे समय से संत की उपाधि देने की मांग वेटिकन सिटी में उठी थी।

पोप फ्रांसिस 1979 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा को संत का दर्ज दिये जाने के फैसले पर हस्ताक्षर करेंगे। चार सितंबर को रोम में मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिया जाएगा।
कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली मदर टेरेसा के निधन के 19 वर्षों के बाद वेटिकन की ओर से यह कदम उठाया गया है।
वेटिकन के पैनल ने सोमवार को मदर टेरेसा समेत पांच उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया। इसके बाद ही पैनल ने उनके नाम पर अपनी सहमति जताई।
Copyright @ 2019.