(18/03/2016) 
सरकारी विज्ञापनों में अब दिखेंगे CM, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मंत्री
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के अनुसार सरकारी विज्ञापनों में अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्य मंत्रियों के चित्र दिखाई देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही आदेश में बदलाव किया है। इसके साथ ही न्यायालय ने ऐसे विज्ञापनों के प्रकाशन को मंजूरी दे दी है।

उच्चतम न्यायालय ने कुछ महीनों पहले ही एक आदेश जारी किया था। लेकिन अब उच्चतम कोर्ट ने केंद्र एवं राज्यों की याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया है। याचिका करने वालों में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु भी शामिल हैं जहां चुनाव होने वाले हैं। इन याचिकाओं में विज्ञापनों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश के अलावा अन्य नेताओं के चित्र प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लगाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की मांग करते हुए कहा गया है कि यह आदेश संघीय ढांचा और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
Copyright @ 2019.