(18/03/2016) 
जाट आरक्षण : फोर्स तैनात, इंटरनेट सेवा बंद, पीएम मोदी ने दी चेतावनी कहा पिछली बार जैसा कुछ नहीं होना चाहिए
जातो द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर फिर से हड़ताल दिए जाने की चेतावनी के बाद प्रधानमंत्री मोदी खुद पुरे मामले पर नजर बनाए हुए है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि इस बार पिछली बार की तरह गलती नहीं होनी चाहिए। अल्टीमेटम खत्म होने के बाद आज सरकार ने जाट समुदाय को बातचीत के लिए बुलाया।

जाट नेताओं ने ऐलान किया कि वो अपने आगे की रणनीति सरकार से बातचीत के बाद तय करेंगे। इस बीच, रोहतक, झज्जर और सोनीपत में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इन शहरों में ऐहतियातन इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया है। रोहतक में आज स्कूल और कॉलेज बंद है और दूसरे जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला अब डिप्टी कमीश्नर पर छोड़ दिया गया है। हालांकि राज्य सरकार ने कहा कि किसी भी हालात से निपटने को तैयार हैं। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा है।
Copyright @ 2019.