(19/03/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आपकी किस्मत के सितारे 19 मार्च, तिथि 11, प्रविष्ठे 6, वार शनि, नक्षत्र पुष्य. चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश राहु काल- सुबह 9 से 10:30 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आपकी बुद्धि और सूझ-बूझ की समाज और परिवार में सराहना होगी। अवसर हितकर होंगे। राजकीय कार्य में सफलता की संभावना है।
शुभ अंक-  5 , शुभ रंग- गुलाबी ।

वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। धन निवेश की योजना लाभदायक होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार की योजना बनेगी।
शुभ अंक-  8 , शुभ रंग-संतरी  ।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-अपरिचित व्यक्तियों का सहयोग आपमें विश्वास का संचार करेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे और कार्यक्षमता बढ़ने से उत्साह बढ़ेगा।
शुभ अंक-  2 , शुभ रंग- नीला ।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-मित्रों, भागीदारों से वाद-विवाद की स्थिति को टालें। गलत निर्णय आपको चिंता में डालेंगे। आर्थिक स्थिति के कारण मन में तनाव रहेगा।
शुभ अंक-  9 , शुभ रंग- सफेद ।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-रचनात्मक कार्य से आपकी प्रगति होगी। व्यापार के लिए दिन अनुकूल रहने की संभावना है। संपत्ति प्राप्त होने के भी योग हैं। स्व-निर्णय से कार्य करें।
शुभ अंक-  4 , शुभ रंग- लाल ।

कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-सामाजिक सम्मान एवं यश मिलेगा। उपयोगी वार्तालाप होगा। किसी समस्या का समाधान आपके प्रयासों से संभव है। व्यापार अच्छा चलेगा।
शुभ अंक-  3 , शुभ रंग- काला ।

तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-राज्य पक्ष से लाभ होगा। लोगों से संपर्क बढ़ाकर अपनी योजनाएं पूर्ण करेंगे। यश, प्रशंसा एवं पुरुषार्थ बढ़ेगा। वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
शुभ अंक-  1 , शुभ रंग- हरा ।

वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-स्थायी संपत्ति के कार्य में सफलता मिलेगी। धैर्य के कारण आपकी बड़ी से बड़ी आकांक्षा भी पूर्ण हो जाएगी। व्यापार में लाभकारी निर्णय ले पाएंगे।
शुभ अंक-  7 , शुभ रंग- गुलाबी ।
 
धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-सोचे हुए सभी कार्यों में शुभ परिणाम अपेक्षित हैं। कार्य की सफलता के कारण आपके यश में बढ़ोतरी होगी। निकटतम व्यक्तियों के व्यवहार पर ध्यान दें।
शुभ अंक-  2 , शुभ रंग- भूरा ।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-धन की प्राप्ति के साथ प्रसिद्धिकारक योग बनेंगे। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। मकान की समस्या का हल संभव।
शुभ अंक-  8 , शुभ रंग-आसमानी ।

कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आपके कार्य की वृत्ति व्यावहारिक होने के साथ मानसिक श्रम प्रधान होना चाहिए। संतान की ओर से प्रगतिकारक सूचना मिलेगी। सावधानी रखें।
शुभ अंक-  6 , शुभ रंग- बैंगनी।

मीन (दी, दू, थ,झ , ञ, दे, दो, च, ची)-उत्साह व प्रयास सफलता प्रदान करेंगे। गृहस्थ जीवन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। वाहन सावधानी से चलाएं। सरकारी कार्यों से लाभ के योग बनेंगे।
शुभ अंक- 9  , शुभ रंग- पीला ।

आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.