(19/03/2016) 
रूस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 61 लोगो की मौत
दुबई से रूस जा रहा एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। इसमें 55 यात्री और विमान के चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोफ़-ऑन-दोन में गिरा।

बताया जा रहा है कि फ़्लायदुबई का बोइंग-738 विमान रूस के विमानतल पर उतारते समय रनवे से आगे निकल गया, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई और वह धू-धूकर जलने लगा। हालांकि अब तक इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण का पता नही चल पाया है, पर अधिकारीयों का कहना है कि विज़िबिलिटी न होने के कारण ये हादसा हुआ है।  इस हादसे के बाद दूसरी उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लगभग 100 राहत कर्मी मौक़े पर पहुंच गए हैं और आग बुझा दी गई है। एयरलाइन्स ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है कि उसे "घटना की जानकारी" है। उसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Copyright @ 2019.