(20/03/2016) 
भारत ने कायम रखा पाकिस्तान पर जीत का रिकॉर्ड
कोलकाता के ईडन गार्डंस पर हुए मुकाबले में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने जीत के लिए भारत के सामने 119 रनों का लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शोएब मलिक ने 26 रन बनाए, जबकि उमर अकमल 22 और अहमद शहजाद ने 25 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद हाफिज 5 रन और सरफराज अहमद 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, रैना, जडेजा और पंड्या ने क्रमशः 1-1 विकेट हासिल किया। बारिश की वजह से मैच 18 ओवर का कर दिया गया था और पावरप्ले घटाकर 5 ओवर का कर दिया गया था। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत बेहद दबाव में था लेकिन इसके बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए कोहली ने युवराज के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत की न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि उसे जीत तक भी ले गए। युवराज का विकेट 84 के कुल योग पर गिरा। युवराज ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद कोहली ने कप्तान धोनी के साथ 35 रनों की नाबाद साझेदारी के साथ भारत को जीत दिला दी।
Copyright @ 2019.