(23/03/2016) 
बच्चो नें पुलिस उपायुक्त को लगाया गुलाल
पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में लगभग 1 बजे उस समय सब हैरान रह गए जब कई छोटे- छोटे से मासुम बच्चे हाथ में गुलाल लेकर पुलिस के पास गए और उन्हे आपने नन्ने हाथों से गुलाल लगाने लगे। उन मासुमों नें पुलिस उपायुक्त भैंरों सिंह गुर्जर के माथे पर भी चन्दन और हरवल से बने हरे और लाल रंग के गुलाल को लगाया,

एक मासुम से आखिर भैरों सिंह गुर्जर नें पुछा की वो क्यों आए तो एक मासुम बच्ची वेदिका नें कहा कि होली और दिवाली के दिन हम देखते हैं की सभी पुलिस वाले आपनी डयूटी पर रहते हैं और हमारी रक्षा करते हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी पुलिसवालों को अपने परिवार का ही हिस्सा समझें और उनके साथ एक दिन पहले ही होली मनाए।, पुलिस उपायुक्त नें सभी नन्नें मासुमों को भी गुलाल लगाया और उनको मिठाई भी खिलाई साथ ही कहा की वो सादगी से ही होली खेलें, किसी को गुब्बारे नही मारे, और रंगों से भी दुर रहैं, इस मासुमों को उपायुक्त कार्यालय पर होली मिलन का आयोजन सामाजिक संस्था इंडियन डेवलेपमेंट फॉर ह्यूमन केयर (IDHC) की तरफ से किया गया संस्था के अध्यक्ष अरुन कुमार नें कहा की ऐसे कार्यक्रमों से बच्चपन से ही बच्चों में देश भक्ति और पुलिस के प्रति आदर पैदा किया जा सकता है।

होली के इस कार्यक्रम में दिव्यांशु, ग्रीषमा, कार्तीक, कुनाल, हरकिरत सिंह, गगनजोत कौर, दिव्यांशी, व्यौम, आशीष शर्मा, काव्या बोदी, वैनिका, ग्रेसी खन्ना, दिया खन्ना, जानवी सेठी, मयंक सेठी के अलावा काफी संख्या में बच्चों नें होली में अपना सहयोग किया।

Copyright @ 2019.