(29/03/2016) 
बुलेट प्रूफ एसयूवी से पाकिस्तानी जांच टीम कोे एयरबेस ले जाया गया
पठानकोट पर चरमपंथी हमले की जांच के मामले में भारत आई पाकिस्तान की एक जांच टीम आज पठानकोट जाएगी, पठानकोट में आतंकी हमले की जांच के लिए आई पाकिस्तान की ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) मंगलवार को अमृतसर पहुंच गई।

जांच टीम को एयरपोर्ट से बुलेट प्रूफ एसयूवी से पठानकोट एयरबेस ले जाया गया, जहां पर आतंकी हमला हुआ था।  पाकिस्तानी टीम को ध्यान में रखते हुए एयरबेस पर कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, JIT को एयरबेस के सिर्फ उसी हिस्से में ले जाया जाएगा, जहां पर आतंकियों ने हमला किया था। एयरबेस के कई हिस्सों को टेंट से कवर भी किया गया है, ताकि अहम जगहों पर पाकिस्तानी टीम की नजर न पड़ सके।
पाकिस्तानी टीम को उस जगह पर भी ले जाया जाएगा, जहां से आतंकियों ने पंजाब पुलिस के अफसर सलविंदर और उनके साथियों को अगवा किया था।"
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ तौर पर कहा है कि जांच टीम को सिर्फ हमले के दौरान हुई मुठभेड़ वाली जगह पर जा सकती है, लेकिन एयरबेस की संवेदन जगहों पर जाने की इजाजत नहीं है।
Copyright @ 2019.