(29/03/2016) 
शर्मनाक : दूसरे की बोतल से पानी पीने पर युवक को ट्रेन की खिड़की से बांधकर पीटा
मुंबई जाने के लिए पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनल (12142) ट्रेन में 25 मार्च को सवार हुए जबलपुर के सुमित पिता रघुनाथ काछी ने प्यास लगने पर एक अन्य यात्री की बोतल का पानी पी लिया, इससे नाराज पटना के तीन युवकों ने सुमित को ट्रेन की खिड़की के बाहर लटकाकर बेरहमी से पीटा, ट्रेन के बाहर लटके पीड़ित युवक को इटारसी स्टेशन पर वेंडरों ने बचाया।

जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व 25 मार्च को जबलपुर के रहने वाले सुमित काछी पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन में मुंबई जाने के लिए सवार हुए थे। इसी बीच रास्ते में जब उनको प्यास लगी तो उन्होंने पास में रखी अन्य यात्रियों की बोतल से पानी पी लिया। इसी बात से गुस्साए पटना के तीन युवकों ने सुमित को ट्रेन की खिड़की से बाहर लटका दिया और जबलपुर से इटारसी तक जहां-जहां ट्रेन रुकी, वहां-वहां बेल्टों से पीटा। तभी इटारसी पर वेंडरों की नजर इस युवक पर पडी तब उन्होने खिड़की से उल्टे लटके सुमित को बचाया।
पीड़ित ने जीआरपी को बताया कि उसे पटना के विक्की, रवि, और बलराम ने पीटते-पीटते अधमरा कर दिया। उसका कहना है कि अगर वेंडर नहीं बचाते तो उसकी जान भी जा सकती थी। रोगटें खडी कर देेने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बावजूद जीआरपी ने पीड़ित की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए आरोपियों पर मामूली धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। सुमित को पीटने की घटना का वीडियो सामने आया। जिसमें पीड़ित को ट्रेन के एस-2 कोच की खिड़की से पैरों को बांधकर उल्टा लटका दिया गया और स्टेशन पर उतरने के बाद युवक उसे बेल्टों से पीट रहे हैं।
इस घटना में अब इटारसी जीआरपी केस में धाराएं बढ़ाने की बात कह रही है। सुमित काछी नामक का पीड़ित युवक जबलपुर का रहने वाला है और वह मुंबई में नौकरी करता है।
Copyright @ 2019.