(30/03/2016) 
तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर पीएम मोदी, ब्रसेल्स में 'गार्ड ऑफ ऑनर' से किया सम्मानित
नई दिल्ली : तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रसेल्स पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, इस यात्रा के पहले पड़ाव के तहत वे पहले बेल्जियम पहुंचे, भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर बेल्जियम पहुंचे पीएम मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिशेल से मुलाकात भी करेंगे, इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका और सउदी अरब की भी यात्रा करेंगे।

अपनी ब्रसेल्स के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि बेल्जियम के लोगों की जीवटता और भावना को नमन करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं, मोदी ने कहा कि ब्रसेल्स में हुए भयानक हमले के बाद हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।
ल्जियम के बाद 31 मार्च को पीएम का वॉशिंगटन डीसी में चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम है, जहां कई राष्ट्र और वैश्विक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद होंगे।
Copyright @ 2019.