(30/03/2016) 
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बुधवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया। ये हमला छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा से 12 किलोमीटर दूर हुआ है जिसमें सीआरपीएफ़ के सात जवान शहीद हो गए।

राज्य के प्रभारी गृहमंत्री अजय चंद्राकर ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया, "सीआरपीएफ की 230 बटालियन के जवान दंतेवाड़ा से 12 किलोमीटर दूर मेलावाड़ा से लगे हुये इलाक़े में सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे, जहां वे पहले से माओवादियों द्वारा लगाये गये बारुदी सुरंग की चपेट में आ गए।"
ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि सीआरपीएफ के सात जवान मौके पर ही शहीद हो गए। एक गाड़ी का इंजन 100 मीटर दूर तक जा गिरा। मौके पर कई फीट गहरा गड्ढा हो गया। काफिले में तीन गाड़ियों में 30 जवान मौजूद थे।
Copyright @ 2019.