(30/03/2016) 
उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण पर कोर्ट ने लगाई रोक
राज्य विधानसभा में कल होने वाले हरीश रावत सरकार के शक्ति परीक्षण पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। मंगलवार को अदालत ने राष्ट्रपति शासन पर रोक लगाते हुए हरीश रावत सरकार को 31 मार्च को बहुमत साबित करने का मौका दिया था।

इससे पहले, केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में कहा कि राज्य में बहुमत परीक्षण पर सिंगल बेंच का फैसला 3 दिन के लिए टाला जाए। एजी ने कहा कि अगले हफ्ते इस मामले में सुनवाई हो।
कोर्ट ने 31 मार्च को बहुमत साबित करने का फैसला दिया था, जिसके विरोध में केंद्र ने याचिका दायर की थी। केंद्र की ओर से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है और विधानसभा निलंबित है तो बहुमत परीक्षण का आदेश कैसे लागू किया जा सकता है। वहीं कांग्रेस 9 बागियों को वोट का हक देने के हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपना पक्ष रख रही है।
Copyright @ 2019.