(30/03/2016) 
रिलायंस जियो का धमाकेदार 4G प्लान, 200 रुपए में मिलेगा 75 GB डाटा
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने इंटरनेट डेटा का धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है। रिलायंस जिओ ने अपने एक नए प्लान के अनुसार उपभोक्ताओं को 200 रुपए के सिमकार्ड पर 75 GB का डेटा देने की पेशकश की है। यानी इस ऑफर के अनुसार इंटरनेट यूूजर सिर्फ 200 रुपये में 4500 मिनट तक इंटरनेट पर डेटा का उपयोग कर सकते है। रिलायंज जियो की 4G सर्विस शीघ्र ही देश भर में प्रारंम होने जा रही है। कंपनी के लॉन्चिंग ऑफर के अनुसार 200 रुपए में 3 माह के टॉकटाइम व 75 जीबी 4G डाटा के साथ 4जी सिम उपलब्ध कराया जाएगा।

इसकी वैलिडिटी सिर्फ 3 माह तक ही होगी। यानी उपभोक्ताओं को इस इंटरनेट डेटा का उपयोग तीन माह तक खत्म करना होगा। सिम कार्ड की बिक्री कब से प्रारंम होगी, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है। क्रेडिट सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज शीघ्र ही 4जी सर्विस के सॉफ्ट पेश की तैयारी कर रही है। क्रेडिट स्विस के अनुसार उपभोक्ताओं को 200 रुपए में रिलायंस जियो का 4G सिमकार्ड मिलेगा। यह सिम कार्ड 3 माह के लिए फ्री डाटा व वॉइस कॉल के पैक के साथ आएगा।

 दिसंबर में लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपने कर्मचारियों को तीन माह के लिए 75 जीबी डाटा व 4500 मिनट की कॉलिंग का पैक उपलब्ध कराया था। रिलायंस डिजिटल के कर्मचारियों के अनुसार हो सकता है कि सिम के साथ ग्राहकों को एलवाईएफ का मोबाइल भी खरीदना पड़े, या फिर अकेला सिमकार्ड भी खरीदा जा सकता है। जाहिर सी बात है कि उपभोक्ताओं को इससे काफी मुनाफा होगा। 

प्रियंका भारद्वाज 
ब्यूरो रिपोर्ट 
समाचार वार्ता 
Copyright @ 2019.