(01/04/2016) 
पठानकोट हमले के साजिशकर्ता मौलाना मसूद अजहर का हमदर्द निकला चीन
पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिशों पर चीन ने संयुक्त राष्ट्र में अड़ंगा लगा दिया।

गौरतलब है कि 2 जनवरी को पठानकोट वायुसेना के अड्डे पर कुछ आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। मुठभेड़ में एयरफोर्स के 3 जवान शहीद हो गए और 6 जवान घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी आतंकी पाकिस्तान के बहावलपुर से आए थे। आतंकी भारतीय सीमा के पास एक नाले के रास्ते घुसे थे।इस हमले के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र समिति से यह भी कहा था कि अजहर को सूची में शामिल नहीं करने से भारत और दक्षिण एशिया के अन्य देशों में आतंकवादी समूह और इसके प्रमुख से खतरा बना रहेगा। सूत्रों ने कहा कि समय सीमा से कुछ घंटे पहले चीन ने जैश-ए-मोहम्म्द के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाए जाने पर रोक का संयुक्त राष्ट्र की समिति से अनुरोध किया। 
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को तय समय सीमा से कुछ घंटे पहले चीन ने यूएन की कमेटी से मसूद अजहर पर बैन लगाने के प्रस्‍ताव को रोकने का अनुरोध किया। यूएन की यह कमेटी मसूद अजहर पर बैन लगाने पर विचार कर रही है। चीन ने एक बार फिर यूएन की कमेटी से मसूद को बैन किए जाने का विरोध किया। मसूद को बैन करने के लिए भारत ने यूएन से अपील की थी। 15 में से 14 देश थे जो भारत के समर्थन में थे।
Copyright @ 2019.