(01/04/2016) 
भ्रूण हत्या को रोकना है तो बेटी की शिक्षा मुफ्त करें मोदी-शांडिल्य
मोहाली-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज सेक्टर-69 स्थित शिवालिक हस्पताल में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.सन्नी सिंह आहलूवालिया के हस्पताल में पहुंचे l यहाँ पहुँचने पर वीरेश शांडिल्य का जोरदार स्वागत किया गया।

 इस मौके पर उनके साथ फ्रंट के पंजाब के प्रभारी सुरेश शर्मा,रमेश अरोड़ा,हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,जसमीत जस्सी,राष्ट्रीय सचिव लखविन्द्र सिंह साधापुर मौजूद थे l पत्रकारों को संबोधित करते हुए शांडिल्य ने कहा की अगर मोदी सरकार चाहती है की भ्रूण हत्या बंद हो जाए तो मोदी सरकार को बेटी की शिक्षा मुफ्त करनी होगी और मोदी जी द्वारा चलाये बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान में संशोधन करना होगा और इसे बेटी बचाओ बेरी मुफ्त पढाओं करना होगा तब बेटी भ्रूण में मरनी बंद हो जायेगी l शांडिल्य ने कहा बेटी ने चाहे स्कूल से लेकर कॉलेज तक युपीएससी,डॉक्टर,इंजीनियरिंग,लॉ चाहे कुछ भी करना हो उसकी शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए l उन्होंने कहा इसके लिए फ्रंट ने प्रधानमंत्री से समय मांग लिया है और जल्द इसको लेकर ज्ञापन दिया जायेगा l

वीरेश शांडिल्य ने बताया की दो दिन पहले उन्होंने अमृतसर,तरनतारन,राजकोट,अस्सलउताड़ का दौरा किया था और शहीद अब्दुल हामिद की यादगार पर भी गए थे उन्होंने कहा अब्दुल हामिद का अस्सलउताड़ में म्यूजियम बनाने और उनके नाम से मेडिकल खोलने को लेकर रक्षा मंत्री को मिलेगें उन्होंने कहा की साथ ही वो देश में हर छावनी क्षेत्र में अब्दुल हामिद के प्रतिमा लगाने की मांग की जायेगी उन्होंने कहा की आज उन्हें सोशल मिडिया से पता चला शहीद अब्दुल की इकलोती बेटी नाजबुन निशा यूपी के गाजीपुर में खुश नहीं नोकरी के लिए दर दर की ठोकरे खा रही यूपी सरकार ने कोई सुध नहीं ली और अब्दुल की बेटी और परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया है उन्होंने कहा फ्रंट अब्दुल हामिद के परिवार को लेकर सीएम पंजाब,यूपी को मिलेगा उनकी मदद करेगा । शांडिल्य ने कहा शहीद अब्दुल के परिवार को रक्षा मंत्री से भी मुलाकात करवाएगा । शांडिल्य ने कहा जो कोमे शहीदों को भूल जाती हैं वो तरक्की नहीं कर सकती ।

एटीऍफ़आई सुप्रीमो ने सराफा व्यापारियों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार को श्वेत पत्र जारी करने की मांग की सरकार हिंसा के राह पर चलने वालों के साथ है या अहिंसा की राह पर चलने वालों के साथ उन्होंने कहा सराफा व्यापारी पिछले एक महीने से शंतिपूर्वक हड़ताल पर है पर उनकी कोई सुनवाई नहीं और हरियाणा में जाटों ने आगजनी और प्रदेश को जला दिया और उनको आरक्षण दे दिया l शांडिल्य ने कहा उनका फ्रंट सराफा व्यापारियों के साथ है और उन्होंने मोदी सरकार से मांग की जल्द सराफा व्यापारियों की मांग मानी जाए l

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की केंद्र सरकार ने जो पंजाब सरकार से 5.35 करोड़ का खर्चा पठानकोट हमले के दौरान सुरक्षा व अन्य इंतजामों का माँगा है यह गलत है l केंद्र सरकार इस फैंसले को निरस्त तुरंत निरस्त करें l शांडिल्य ने कहा यह एक राष्ट्रीय मुद्ददा था इसलिए राज्य सरकार से मिल माफ़ कर देना चाहिए पूरी भरपाई केंद्र सरकार द्वारा करनी चाहिए l शांडिल्य ने कहा पंजाब की सुरक्षा का जिम्मा क्या केंद्र का नहीं है l उन्होंने  कहा खर्चा माँगना पंजाब सरकार व जनता का अपमान है l शांडिल्य ने कहा अगर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने माफ़ी ना मांगी तो एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया इसका पूरे पंजाब में विरोध करेगा l

शांडिल्य ने कहा पंजाब में फ्रंट उस पार्टी का साथ देगा जो पार्टी पंजाब में नशा खत्म करने की पहल करेगी और नशा कारोबारियों को जेल का रास्ता दिखायेगी उन्होंने कहा फ्रंट फिरोजपुर से 13 अप्रैल से सदस्यता अभियान चलाएगा और पंजाब में एक लाख एक्टिव मेम्बर तैयार करेगा l
Copyright @ 2019.