(03/04/2016) 
पाक लौटते ही पाकिस्तानी जांच दल ने बदला रंग कहा, पठानकोट आतंकी हमले में सबूत नहीं दे सका भारत
पठानकोट हमले पर पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम के स्वदेश पहुंचते ही कहा है की भारत सबूत उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है।

जांच दल के सदस्यों ने 29 मार्च को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के साथ पठानकोट वायुसेना अड्डे का दौरा किया, जहां उन्हें आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किए गए रास्तों और उनके द्वारा वायुसेना अड्डे के अंदर घुसने के रास्तों को दिखाया गया।
पाक के मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जेआईटी को सिर्फ यह बताया गया कि हमला बीएसएफ और भारतीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा सतर्कता में लापरवाही की वजह से हुआ। 
गौरतलब है कि पहली बार पाक जांच टीम को भारत के किसी वायुसेना अड्डे में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। हालांकि जेआईटी ने यह स्वीकार किया है कि आतंकवादियों के डीएनए और कुछ दस्तावेजों का आदान-प्रदान बतौर सबूत किय गया है।
पठानकोट हमले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जांच दल भी पाकिस्तान जायेगा लेकिन दौरे की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई है।
Copyright @ 2019.