(04/04/2016) 
अगर कानून इजाजत देता तो भारत माता की जय ना वाले लाखों सिर काट देते- रामदेव
रोहतक : देश में जेएनयू मामले के बाद से देशभक्ति को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा भारत माता की जय बोलने को लेकर दिए गए बयान के बाद से देश में बयानों की बाढ़ आ गई है।

यहां तक की योग गुरु बाबा रामदेव भी अब इस विवाद में कूद पड़े है उन्‍होंनें ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुसलमीन के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अगर कानून का राज नहीं होता तो भारत माता की जय न बोलने वालों के सिर काट लिए जाते। उन्‍होंने कहा,' यदि कोर्इ कहता है कि अगर मेरा सिर भी काट लोगे तो भी मैं भारत माता की जय नहीं कहूंगा। मैं कहना चाहता हूं कि कानून का राज है। हम संविधान का सम्मान करते हैं अन्‍यथा हम सैंकड़ों-हजारों सिर काट सकते हैं।'
हरियाणा के रोहतक में एक समारोह के दौरान रामदेव ने कहा कि जो धर्म ये कहता हो कि भारत माता की जय' बोलना सही नहीं वो देश हित में हो ही नहीं सकता। जिस समारोह में बाबा रामदेव अपना भाषण दे रहे थे वो समारोह सामाजिक सोहार्द पैदा करने को लेकर आयोजित किया गया था।
Copyright @ 2019.