(04/04/2016) 
दिल्ली पुलिस के DOG SQUAD को मिले 30 नए Dogs, उपराज्यपाल नज़ीज जंग ने किया शामिल
सोमवार को दिल्ली पुलिस के डॉग स्क्वाड में 30 और डॉग्स को शामिल किया गया। उपराज्यपाल नज़ीज जंग ने इन डॉग्स को दिल्ली पुलिस के डॉग स्क्वाड में शामिल किया। इन सभी डॉग्स को मेरठ स्थित सेना की रिमांउट वैटेनरी कोर (आर.वी.सी.) से ख़रीदा है। सभी कुत्ते लैब्रा डोर रिट्रिवर नस्ल के है। दिल्ली पुलिस के पास पहले से 30 डॉग्स मौजूद थे अब 30 और नए डॉग्स के दिल्ली पुलिस के डॉग्स स्क्वाड में शामिल होने के बाद इनकी संख्या 30 से बढ़कर 60 हो गई हैं। जिसमें 45 डॉग्स विस्फोटक पदार्थो को सूंधने और 15 डॉग्स साक्ष्य आदि को ढूँढ़ने में माहिर है।

दिल्ली पुलिस इन विशेष प्रेजाति के डॉग्स का इस्तेमाल मुख्यतः विस्फोटकों का पता लगाने, मादक द्रव्यों को सूंघ कर ढ़ूँढने, घरों, वाहनों, भवनों में छिपे साक्ष्यों एवं अपराधी के छिपने के स्थानों का पता लगाने में करती है। डॉग्स को दिल्ली पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया दो प्रकार से होती है। पहली, सेना से सीधे प्रशिक्षित श्वानों को खरीद कर, और दूसरी छोटे श्वानों (चनचे) को खरीद कर उन्हें बी.एस.एफ द्वारा प्रशिक्षित करा कर अपने दस्ते में शामिल करना।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपराज्यपाल नज़ीज जंग शामिल हुए इसके अलावा दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार, विशेष पुलिस आयुक्त (डीजी स्केल) दीपक मिश्रा, विशेष पुलिस आयुक्त  अमूल्य पटनायक, विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) ताज हसन, संयुक्त पुलिस आयुक्त रवीन्द्र यादव, उपायुक्त पुलिस राजन भगत के अलावा दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उपराज्यपाल नज़ीज जंग का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन इंडिया गेट लाॅन में किया गया।

सोमदत शर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.