(06/04/2016) 
श्रीनगर NIT में तिरंगा फहराने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज, CRPF तैनात
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कैम्पस में मंगलवार शाम स्थानीय और बाहरी गुटों में झगड़े के बाद पुलिस ने स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज किया। बाद में हालात को काबू करने के लिए कैम्पस में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक टी20 विश्वकप में भारत क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज से हारा था, तब एनआईटी में मौजूद कश्मीरी स्टूडेंट्स ने जश्न मनाते हुए एक अप्रैल को पाकिस्तानी झंडा दिखाया था। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। एक अप्रैल से ही स्टूडेंट्स के दो गुट भारत और पाकिस्तान का झंडा लेकर विरोध कर रहे हैं। एनआईटी में 65 से 70 फीसदी स्टूडेंट्स जम्मू-कश्मीर के बाहर से आते हैं, ऐसे में उन्होंने इसका विरोध तिरंगा लहराकर किया।
दूसरी ओर बाहरी राज्यों के छात्रों का आरोप है कि वे धरना दे रहे थे और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें NIT गेट से बाहर नहीं जाने दिया. छात्रों का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन फिर भी पुलिस ने उन पर लाठियां चलाई. इतना ही नहीं कुछ छात्रों का आरोप है कि पुलिस उनके हॉस्टल में घुस कर भी उनकी पिटाई की.वहीँ दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि छात्रों ने जब उन पर पथराव शुरू कर दिया, तभी उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा।
Copyright @ 2019.