(06/04/2016) 
बिहार में शराब बंदी के बाद बिगड़े हालात, किसी ने खाया साबुन तो कोई हुआ बेहोश
मंगलवार को बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कुछ अलग ही तरह के हालात देखने को मिल रहे है, सूत्रों से पता चला है की शराब पर बैन से रोज पीने वाले परेशान हैं। शराब न मिलने से कुछ लोग तो बीमार होने लगे हैं तो कुछ लोगो ने साबुन खा लिया। शराब न मिलने से जहां कई लोग पागलों जैसा बर्ताव करने लगे हैं तो कुछ को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। कोई शराब नहीं मिलने की स्थिति में विक्षिप्तों की तरह व्यवहार कर रहा है तो कोई शराब के लिए इतना बेचैन हो गया कि बेहोश हो गिर पड़ा।

वहीं शराब बंदी के बाद ऋषि कपूर ने इसका विरोध जताया उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शराब रखने के लिए 10 साल और अवैध हथियार रखने के लिए 5 साल की सजा? वाह नीतीश... मैं अब बिहार नहीं आने वाला हूं।' ऋषि कपूर ने आगे लिखा कि आपके इस फैसले से बिहार में शराब की तस्करी और अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा। शराबबंदी का फैसला विश्वस्तर पर फेल हो चुका है। जाग जाओ! इससे आपको 3 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान भी होगा।
Copyright @ 2019.