(06/04/2016) 
महाराष्ट्र में रद्द हो सकते है IPL मैच, बॉम्बे हाइकोर्ट ने BCCI को लगाई फटकार
महाराष्ट्र राज्य इन दिनों गंभीर पानी की किल्लत से जूझ रहा है इसलिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें यह दलील दी गई है कि क्या सूखे की चपेट में आये महाराष्ट्र राज्य में इस वक्त आईपीएल कराना उचित नही है क्योंकि मैच के दौरान मैदान पर लाखों टन लीटर पानी की बर्बादी होगी इसलिए आईपीएल को इस बार महाराष्ट्र से दूर रखना चाहिए।

बता दे की यह PIL एक पूर्व जर्नलिस्ट केतन तिरोडकर ने दायर की है. पीआईएल लगाने वाले साइड वकील का कहना है  पिचों के रखरखाव के लिए रोजाना लगभग 60 हजार लीटर पानी की जरूरत होती है। न्यायमूर्ति वीएम कनाडे की अगुआई वाली खंडपीठ एनजीओ लोकसत्ता मूवमेंट की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आईपीएल मैचों का आयोजन करने वाले राज्य के तीन स्टेडियमों में पिचों के रखरखाव पर लगभग 60 लाख लीटर पानी के इस्तेमाल को चुनौती दी गई है।
हाई कोर्ट ने कहा,यह गंभीर मुद्दा है और हमें इसे देखने की जरूरत है। याचिका के अनुसार राज्य को सूखे का सामना करना पड़ रहा है और पानी की काफी कमी है। बांधों और नहरों में पानी का स्तर कम होने के कारण सुखे के हालात उत्पन्न हो रहे है।
सोमवार को मुंबई क्रिकेट संघ ने हाई कोर्ट से कहा कि आईपीएल मैचों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अगर मैचों को रद्द किया गया तो काफी नुकसान होगा।
Copyright @ 2019.