(06/04/2016) 
LBSIM में 20 वां दीक्षांत समारोह
प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल लाल बहादुर प्रबंधन संस्थान (एलबीएसआईएम) का 20 वां दीक्षांत समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय विधि आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर मूल चंद शर्मा ने संबोधित किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा (एलबीएसआईएम) के चेयरमैन अनिल शास्त्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने इस साल के प्लेसमेंट विवरण तथा प्लेसमेंट के लिए एलबीएसआईएम आने वाली कंपनियों के बारे में जानकारियां प्रदान की।

प्रोफेसर मूल चन्द शर्मा ने अपने सम्बोधन में भाषण में विषय इंडिया स्टोरी एंड रोल आॅफ बिजनेस लीडर , कल्चर आॅफ इनोवेशन, इन्टरप्रेन्युयर​​श्​प एंड इंटेलीजेंस - इमोशनल एंड सोशल (आईईआई)।' पर विचार व्यक्त किये।
एलबीएसआईएम के निदेशक डाॅ. आर्य कुमार ने अपनी रिपोर्ट में गत शैक्षिक वर्ष के दौरान की संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित किया तथा इस साल के प्लेसमेंट के विवरण को पेश किया। इस साल कुल मिलाकर 227 छात्रों ने एलबीएसआईएम के स्नातकोत्तर के कार्यक्रम के तहत स्नातक किया और इस साल के दीक्षांत समारोह में डिप्लोमा की उपाधियां हासिल की। इस मौके पर ललिता ​शस्त्री​ पुरस्कार, बेस्ट समर ट्रेनिंग अवार्ड, बेस्ट इंड टर्म प्रोजेक्ट अवार्ड और अमित ​चोपडा​ पुरस्कार आदि पुरस्कार दिए गए। 
डाॅ. आर्य ने कहा, "यह पहला मौका है जब उत्तीर्ण करने वाले 2016 के बैच के सभी छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा होने से पहले ही करीब-करीब 100 ​प्रतिशत​ प्लेसमेंट मिला। यहीं नहीं इस साल नियुक्ति के लिए एलबीएसआईएम परिसर आने वाली 77 कंपनियों में से अनेक कंपनियों को खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि संस्थान में पहले से ही "हाउस फुल" की स्थिति बन गई थी। प्लेसमेंट के मामले में इस साल छात्रों के सबसे पसंदीदा क्षेत्रों में सबसे अग्रणी क्षेत्र कंसल्टिंग, रिसर्च एवं विश्लेशणात्मक कौशल (बिग डाटा) थे और इस मामले में आईबीएम के साथ गत ​वर्ष​ किए गए करार से मदद मिली।"
लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान (एलबीएसआईएम) ने वर्श 2014-16 के बैच के लिए प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया। यह प्लेसमेंट सत्र इस साल सम्पन्न हो गया जब 77 कंपनियों ने 277 छात्रों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया और करीब-करीब 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ। इस साल नियुक्ति करने वाली कंपनियों में कई अलग क्षेत्र की कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। 
प्लेसमेंट संयोजक डाॅ. आलोक पांडे ने बताया, "इस साल ​विशेषज्ञता​ लिहाज से कंसल्टिंग का क्षेत्र सबसे आगे (25 प्रतिशत) रहा। इसके बाद माकेर्टिंग एवं सेल (20 प्रतिशत), आईटी आधारित सेवाएं (15 प्रतिशत), बैंकिंग एवं फिनांस (15 प्रतिशत) तथा अन्य क्षेत्र (25 प्रतिशत) रहा।"  
"इस साल औसत सैलरी पैकेज 8.3 लाख रुपए रहा जबकि गत वर्ष यह 7.9 लाख रुपए था। इस साल सबसे अधिक पैकेज 17 लाख रुपए प्रति वर्ष था जबकि गत वर्श यह 15.05 लाख रुपए प्रति​वर्ष था। हालांकि हम देखते हैं कि पिछले पांच  वर्षो​​ के विपरीत आज छात्र सैलरी पैकेज से कहीं अधिक महत्व कंपनी प्रोफाइल को देते हैं।"
वित्तीय क्षेत्र में एलबीएसआईएम की क्षमता को स्वीकार करते हुए डी.ई. शॉ एंड कंपनी, डेलॉयट, पीडब्ल्यूसी, मार्श इंडिया, जार्डाइन लॉयड थॉम्पसन और ईवाई जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने प्रतिष्ठित जाॅब प्रोफाइल की पेशकश की। इंडसइंड बैंक, डीसीबी बैंक, जनलक्ष्मी बैंक आदि बैकों के साथ स्वदेषी बैंकों ने भी एलबीएसआईएम के छात्रों को नौकरी की ​पेशकश​ की। 
अपने मजबूत विकास के साथ आईटी एंड कंसल्टेंसी क्षेत्र ने भी प्लेसमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जिन प्रमुख कंपनियों ने किया वे हैं - इंफोसिस, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, टीसीएसए, टेक महिंद्रा, विप्रो, कोलोबेरा टेक्नोलॉजीज आदि।
इस साल कई प्रतिष्ठित और विविध प्रोफाइल वाली कंपनियों ने भी पहली बार हिस्सा लिया जिनमें जेएलटी इंडिपेंटेंड, इवालुसर्व, यूटी स्टारकाॅम, एयरसेल, वेदांत रिसोर्सेज पीएलसी, क्रिसिल, केयर रेटिंग्स, ग्रेल अनुसंधान, बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, सीबीआरई, हैवेल्स, रैलिगेयर हेल्थ इंष्योरेंस, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, डीसीबी बैंक आदि ​शामिल​ हैं।
एशियन पेंट्स, पेप्सिको (वरुण बेवरेज लिमिटेड), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फिनसर्व, पेंग्विन रैंडम हाउस, केविन केयर, मारुति आदि कंपनियों ने बिक्री और विपणन क्षेत्र की नौकरियांे की पेषकष की। वित्तीय और विपणन अनुसंधान की नौकरियों की पेशकश जिन कंपनियों ने की उनमें स्मार्ट क्यूब, इवालुसर्व, आईएमआरबी इंटरनेशनल, नील्सन, जेएस एसोसिएट्स, क्रिसिल, जेके पेपर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जिन कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया वे हैं मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि।
नवीनतम जानकारी के अनुसार इस बैच में औसत वार्षिक पैकेज 8.30 लाख रुपये है जबकि बैच के लगभग 96 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है ओर प्लेसमेंट अभी भी जारी है। उच्चतम घरेलू पैकेज की पेशकश 16.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष है। बैच के करीब 3 ​प्रतिशत​ छात्रों को कई ऑफर मिले। बैच के 3 ​प्रतिशत​ छात्रों ने प्लेसमेंट पूर्व ऑफर हासिल कर लिया।
पीजीडीएम और पीजीडीएम-वित्त की ग्रीश्म इंटर्नशिप के लिए 45 से अधिक कंपनियों ने देश भर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के लिए संस्थान के छात्रों को चुना। ग्रीष्म प्लेसमेंट वजीफे के तौर पर छात्रों को पांच हजार रूपए से लेकर पचपन हजार प्रतिमाह की पेशकश की गई।
-प्रेमबाबू शर्मा 
Copyright @ 2019.